Hindi News

indianarrative

Taliban के आने से सिर्फ Imran Khan खुश नहीं है, उनके मंत्री भी अपने जुबां पर रख चुके हैं भारत के नाम का जहर

Taliban के आने से सिर्फ Imran Khan खुश नहीं है

अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान फुले नहीं समा रहा है। पाकिस्तान हर तरफ से तालिबान की मदद कर रहा है, यहां तक अफगान में तालिबानियों के आने में पाकिस्तान की अहम भूमिका रही है। और जब से तालिबान आया है तब से इमरान खान के साथ-साथ उनके मंत्री भी कश्मीर को लेकर जहर उगलना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद भी अब अपनी जुंबा पर भारत के नाम का जहर रख लिए हैं।

अफगानिस्तान को लेकर गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी, जिसमें उन्होंने कहा कि, भारत को अफगानिस्तान में हार का सामना करना पड़ा है। एनडीएस (अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी) और रॉ मुंह के बल गिरी हैं। वो यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान में हुए बम धमाकों को लेकर बड़ा बयान दिया। पाकिस्तान मंत्री ने कहा कि, बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा और ग्वादर पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावर अफगानिस्तान से आए थे। दोनों हमलावरों की पहचान हो गई है। तालिाबन ने आश्वासन दिया है कि वे किसी अन्य देश के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल नहीं होने देंगे।

तालिबान का बचाव करते हुए होने वाले हमलों को लेकर जताई जा रही चिंता को लेकर शेख रशीद अहमद ने कहा कि, 31 अगस्त को अमेरिकी सैनिकों की वापसी को मुश्किल से छह दिन हुए हैं और काबुल में अभी सरकार नहीं बनी है। आगे उन्होंने कहा कि, दोनों देशों के हितधारकों ने एक-दूसरे को आश्वासन दिया है कि वे सीमा पार हमलों के लिए अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देंगे। पाकिस्तान युद्धग्रस्त देश में शांति, स्थिरता और समृद्धि चाहता है. अफगानिस्तान से पाकिस्तान में प्रवेश करने वाले शरणार्थियों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि सरकार बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के देश में प्रवेश करने वाले अफगानों के बारे जल्द फैसला लेगी।