Hindi News

indianarrative

पाकिस्तान की खुली पोल, टांय-टांय फुस्स हुई शाहीन मिसाइल, मुंह छिपा रहे इमरान और जनरल बाजवा

pakistani missile shaheen misfire

इंडिया को निशाना बनाकर लॉच की गई पाकिस्तान की शाहीन मिसाइल बलूचिस्तान में ही गिर गई। इसके बावजूद पाक पीएम इमरान खान और राष्ट्रपति आरिफ अल्वी झूठ बोलते रहे और शेखी बघारते रहे। पाकिस्तान के इस झूठ का पर्दाफाश बलूचिस्तान के ही शेर मुहम्मद बुगती ने कर दिया है। शाहीन मिसाइल के मिस फायर होने की खबर दुनिया भर में फैलने के बाद पाक पीएम इमरान खान और आर्मी चीफ जनरल बाजवा मुंह छिपाते फिर रहे हैं। 

बलूच रिपब्लिकन पार्टी के प्रवक्ता शेर मोहम्मद बुगती ने मिसाइल के मिस फायर पर  नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि उनकी मातृभूमि बलूचिस्तान कोई लैब नहीं है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से नागरिकों पर किए गए इस मिसाइल टेस्ट पर पाकिस्तान की सेना के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। बुगती ने स्थानीय लोगों के हवाले से दावा किया है कि पांच लोग इस घटना में घायल हुए हैं जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। इसमें कई घर भी तबाह हुए हैं।
 
पाकिस्तान ने परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता से लैस बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का सफल परीक्षण का दावा किया था। पाकिस्तान के राष्ट्रपति अल्वी से लेकर प्रधानमंत्री इमरान खान तक बधाई देने और तारीफें करने में जुट गए। हालांकि, अब इस टेस्ट के बारे में सच्चाई सामने आने से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।