Hindi News

indianarrative

Taliban की मदद के लिए आतंकियों की फौज भेज रहा पाकिस्तान, अफगान फोर्सेस ने एक Pak अफसर समेत 46 को मार गिराया

अफगानिस्तान में पाकिस्तान के 8 हजार आतंकी

एक ओर पाकिस्तान अफगानिस्तान संकट के खुद के हाथ वापस खींच रहा है तो वहीं पाकिस्तानी आर्मी डूरंड लाइन पर तालिबान को हथियारों का प्रशिक्षण दे रहा है। पाकिस्तानी अफसर तालिबान को अफगान के सरकारी फोर्सेस के खिलाफ जंग के गुर सिखा रहे हैं।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अफगान के सरकारी फोर्सेस ने तालिबान की ओर से लड़ रहे एक और पाकिस्तानी आर्मी अफसर को मार गिराया है। ये अफसर पाकिस्तान की एसएसजी का कमाण्डो है। अफगान फोर्सेस ने इसकी फोटो भी जारी की है। इसके अलावा ये भी बताया जा रहा रहा कि पाकिस्तानी अपने कमाण्डो अफसरों के अलावा लश्कर और जैश के आतंकियों को अफगानिस्तान में भेज रहा है। लगभग 1000 आतंकी हर रोज पाकिस्तान से अफगानिस्तान जा रहे हैं। अफगान के सरकारी फोर्सेस इन आतंकियों का लगातार काम तमाम भी कर रही हैं। ऐसे ही 46 आतंकियों के शव अफगान फोर्सेस ने पाकिस्तान को वापस किए हैं।

'संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार यहां छह हजार पाक तालिबान आतंकी मौजूद हैं। अफगानिस्तान की खुफिया विभाग के पूर्व प्रमुख रहमतुल्लाह राबिल ने कहा है कि एक सप्ताह पहले तालिबान ने पाक से लगी सीमा के स्पिन बोल्डक शहर पर कब्जा किया था। उसके बाद यहां से हर रोज पाकिस्तान से एक हजार आतंकी अफगानिस्तान में घुस रहे हैं।'

'हिंसाग्रस्त देश में कई देशों और संगठनों के आतंकवादी सक्रिय हैं। इन विदेशी आतंकियों की संख्या 8 से 10 हजार के बीच है। इनमें से ज्यादातर मध्य एशिया, उत्तरी काकेशस क्षेत्र, पाकिस्तान और शिनजियांग से हैं। टीटीपी आतंकी मुख्य रूप से अफगानिस्तान के नानगरहर प्रांत में सक्रिय हैं। इधर नाटो के महासचिव जेंस स्टोलटेनबर्ग ने कहा है कि नाटो देश अफगानिस्तान सरकार का समर्थन जारी रखेंगे। उन्होंने राष्ट्रपति अशरफ गनी से वार्ता कर उन्हें समर्थन देते रहने का भरोसा दिया।'