अफगानिस्तान में इस बार पाकिस्तानी सेना रंगे हाथ पकड़ी गई है। पाकिस्तान के पास अब कोई जवाब नहीं है अपनी सफाई में। अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना का एक वीडियो जारी हुआ है। इस वीडियो को जारी किसने किया है यह तो मालूम नहीं लेकिन चमन बॉर्डर क्रॉस करने के बाद अफगानिस्तान में पहुंची है और तालिबान आतंकियों के साथ देखी जा रही है।
ध्यान रहे, इसी बॉर्डर से पाकिस्तान ने 15 हजार आतंकियों को तालिबान के साथ लड़ने के लिए भेजा है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इसी बॉर्डर से पाकिस्तान ने तालिबान को भारी हथियार भी मुहैया कराए हैं। इस एरिया में अफगान एयरफोर्स ने जब बमबारी के लिए अपने हवाई जहाज भेजे तो पाकिस्तान एयरफोर्स ने जवाबी हमले की चेतावनी दे डाली।
#Kandahar: Pakistani troops movement in areas under Taliban control. The video shared on social media shows Pakistani forces crossed the Durand Line into the Afghan soil, by the 'Nazar Security Post', in Spinboldak of the province. #Afghanistan pic.twitter.com/1H3DN9Bv37
— RTA World (@rtaworld) July 24, 2021
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ताशकंत में पाक पीएम इमरान को इन सभी हरकतों के लिए जमकर बेइज्जत भी किया था। पाकिस्तानी सुरक्षाबलों और तालिबान आतंकियों की वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने बॉर्डर से पैरामिलिटरी फोर्स हटाकर रेग्युलर आर्मी को तैनात कर दिया है। कुकर्मों पर पर्दा डाला जाए। हांलाकि पाकिस्तान से कहा गया था कि तालिबान के हमले को देखते हुए चमन बॉर्डर को बंद कर दिया जाए लेकिन पाकिस्तान ने यह कर बॉर्डर बंद करने से इंकार कर दिया था कि हजारों लोग हर रोज आते जाते हैं इसलिए बॉर्डर बंद नहीं किया जा सकता। जबकि सच्चाई यह है कि पाकिस्तान, तालिबान को लगातार मदद पहुंचा रहा है इसलिए बॉर्डर बंद नहीं किया।