Hindi News

indianarrative

Israel under Attack: इजरायल के कई शहरों पर फिलिस्तीन का हमला, दागे पर सैंकड़ों रॉकेट, भारतीय महिला समेत 3 निर्दोष मारे गए

फिलिस्तीन ने इजरायल पर 300 रॉकेट दागे

'फिलिस्तीनियों ने इजरायल के कई शहरों पर एक साथ हमला कर दिया है। फिलिस्तीन की ओर से लगातार मिसाइल-रॉकेट दागे जा रहे हैं। अब तक तीन सौ से ज्यादा मिसाइल रॉकेट इजराइल के शहरों पर गिरे हैं। इजराइल नमें युद्ध आपातकाल के सायरन बज रहे हैं। अब तक मिली जानकारियों के अनुसार फिलिस्तीनियों के हमले में तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें एक भारतीय महिला भी शामिल है।'

इजराइल और फिलीस्तीन के बीच अब किसी बड़ी जंग जैसे हालात पैदा हो गए हैं। मंगलवार को फिलिस्तीन के हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) संगठन की तरफ से इजराइल की राजधानी तेल अवीव, एश्केलोन और होलोन शहर को निशाना बनाया गया। हमास के रॉकेट हमले में एक भारतीय महिला समेत 3 की मौत हो गई है। महिला का नाम सौम्या संतोष बताया गया है जो पिछले सात साल से इजरायल में रह रही थीं।

इजराइल के मुताबिक, इस बिल्डिंग में हमाल की पॉलिटिकल विंग का ऑफिस था। यह बिल्डिंग अब मलबे के ढेर में तब्दील हो गई है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और डिफेंस मिनिस्टर बेनी गेंट्ज ने साफ कर दिया है कि हमास को इन हमलों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नेतन्याहू ने कहा- सिर्फ एक बात समझ लीजिए। आतंकियों को इन हमलों की बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। रविवार से जारी इस संघर्ष में अब तक 38 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसके पहले, 2014 में इजराइल और हमास के बीच हिंसक संघर्ष हुआ था।

हमास के रॉकेट हमलों में भारतीय महिला सौम्या संतोष (32) की भी मौत हुई है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के हवाले से न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी। सौम्या यहां नौकरी करतीं थीं। उनके परिवार में 9 साल का बेटा और पति हैं। भारत में इजराइल के एम्बेसेडर रॉन माल्का ने सौम्या के निधन की पुष्टि करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा- इजराइल आतंकियों के सामने न कभी झुका है, और न झुकेगा।

 

इस घटना का एक वीडियो इजरायली डिफेंस फोर्स की तरफ से भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है जिसमें कई सारे रॉकेट आसमान में दिखाई पड़ रहे हैं। जिस तरह का  माहौल बनता दिख रहा है, उस वजह से पूरी दुनिया सकते में आ गई है और एक युद्ध की आशंका सताने लगी है। जानकारी आ रही है कि हमास के इस हमले के बाद इजरायल कोई बड़ी कार्रवाई कर सकता है। सेना की तरफ 5 हजार सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात करने की तैयारी है।