तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। हालांकि अभी भी पंजशीर का इलाका तालिबान के कब्जे से बाहर है। अमेरिका के लौटते ही तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के बीच जंग जारी है। तालिबान पंजशीर में घुसने के फिराक में है, लेकिन कामयाब नहीं हो पा रहा है। अब खबर आ रही है कि पंजशीर के लड़कों ने कई तालिबानियों को मार गिराया है।
अहमद मसूद के नेतृत्व वाले नॉर्दर्न अलायंस ने ट्विटर पर 350 तालिबानी लड़ाके को मार गिराने को दावा किया है। उधर, तालिबान ने बुधवार को कहा कि पंजशीर प्रांत के नेताओं के साथ बातचीत विफल हो गई है। अफगानिस्तान में पंजशीर एक मात्र प्रांत है, जो अब भी तालिबान के नियंत्रण से मुक्त है। नॉर्दर्न अलायंस ने ट्वीट कर 350 तालिबानियों के मारने का दावा किया है। नॉर्दर्न अलायंस ने कहा, 'बीती रात खावक इलाके में हमला करने आए तालिबान के 350 लड़ाकों को मार गिराया है, जबकि 40 से ज्यादा पकड़े गए हैं और उन्हें कैद किया गया है। इस दौरान एनआरएफ को कई अमेरिकी वाहन, हथियार और गोला-बारूद मिले हैं।
अफगानिस्तान के खामा प्रेस ने बताया कि तालिबान के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन आयोग के प्रमुख मुल्ला अमीर खान मोतकी ने कहा कि पंजशीर प्रांत के नेताओं के साथ बातचीत विफल रही। हालांकि, उन्होंने प्रांत के लोगों से अपने नेताओं को प्रेरित की अपील की है, जिससे कि दोनों के बीच समझौता हो सके। पंजशीर घाटी काबुल से लगभग 90 मील उत्तर हिंदू कुश पहाड़ों में स्थित है। अफगानिस्तान के प्रमुख टीवी चैनल टोलो न्यूज ने बताया है कि तालिबानी नेता आमिर खान मुताकी ने पंजशीर के लोगों को एक रिकॉर्ड किया हुआ संदेश भेजकर इस्लामिक अमीरात में शामिल होने की अपील की है। मुताकी के मुताबिक पंजशीर समस्या' के समाधान के लिए बीतचीत हुई है।
बता दें कि पंजशीर घाटी में अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह रहते मौजूद हैं और उन्होंने तालिबान को अफगानिस्तान से उखाड़ फेंकने की कसम खाई हुई है। इसके साथ ही अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद भी यहीं हैं और उन्होंने कहा है कि मैं अहमद शाह मसूद का बेटा हूं। मेरी डिक्शनरी में सरेंडर जैसा कोई शब्द नहीं है। तो ऐसे में तालिबान के लिए पंजशीर घाटी पर नियंत्रण बेहद मुश्किल होने वाला है।