Hindi News

indianarrative

PDM Multan Rally: इमरान खान के खिलाफ 'दो बेटियों' ने खोला मोर्चा

PDM Multan Rally: इमरान खान के खिलाफ 'दो बेटियों' ने खोला मोर्चा

PDM Multan Rally: पाकिस्तान की राजनीति में इस समय भूचाल आया हुआ है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ 'दो बेटियों' ने मोर्चा खोल दिया है। पाकिस्तान का विपक्षी गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) 30 नवंबर को सरकार के खिलाफ मुल्तान जलसा का आयोजन कर रहा है (PDM Multan Rally)। इस जलसे में दो बेटियों का शामिल होना सुर्खियों में है। ये दो बेटियां हैं <a href="https://en.wikipedia.org/wiki/Maryam_Nawaz"><strong>मरयम नवाज</strong></a> और आसिफा भुट्टो।

यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/oic-on-kashmir-big-setback-for-pakistan-no-mention-of-kashmir-in-oic-meeting-19417.html">OIC on Kashmir: इमरान खान को झटका, ओआईसी ने कश्मीर पर दिया ये बड़ा बयान</a>

मरयम नवाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएस-एन) के संस्थापक नवाज शरीफ की बेटी हैं। जबकि आसिफा भुट्टो पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की छोटी बेटी हैं। जियो न्यूज के अनुसार इस जलसे में दो पूर्व प्रधानमंत्री भी शिरकत करेंगे। ये हैं यूसुफ रजा गिलानी और शाहिद खकान अब्बासी।

मरयम की दादी का कुछ दिनों पहले ही निधन हुआ है। लेकिन पिता नवाज शरीफ के कहने पर मरयम इस रैली में शामिल हो रही हैं। नवाज ने मरयम को शोक भुलाकर पीडीएम रैली में शामिल होने को कहा। हालांकि मरयम के इस फैसले से वो विपक्षियों के निशाने पर आ गईं। प्रधानमंत्री इमरान खान के मुख्य सलाहकार शाहबाज गिल ने मरयम पर निशाना साधते हुए कहा, एक तरफ दादी का इंतकाल हुआ है, दूसरी ओर नवाज शरीफ अपनी बेटी को पीडीएम रैली में शामिल होने के निर्देश दे रहे हैं। कम से कम अंतिम संस्कार तो हो जाने देते।

इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के कई कार्यकर्ताओं को मुल्तान से गिरफ्तार करने का आरोप बिलावल भुट्टो जरदारी ने लगाया है। बिलवाल भुट्टो ने कहा, पीपीपी के कार्यकर्ताओं को भले ही गिरफ्तार किया गया हो, लेकिन 30 नवंबर को पीडीएम रैली होकर रहेगी। पेशावर, गुजरांवाला, कराची और क्वेटा में रैली के बाद अब विपक्षी पीडीएम सरकार के खिलाफ मुल्तान में रैली का आयोजन कर रही है। जिसमें काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है।.