Hindi News

indianarrative

अमेरिका में फाइजर और अर्जेंटीना में स्पुतनिक-5 वैक्सीन को मिली स्वीकृति

अमेरिका में फाइजर और अर्जेंटीना में स्पुतनिक-5 वैक्सीन को मिली स्वीकृति

<span style="font-size: 16px;">अमेरिका में करीब 9 घंटे की मैराथन बहस के बाद सामूहिक वैक्सीनेशन के लिए फाइजर और बायोएनटेक को आपातकालिक उपयोग की स्वीकृति मिली है। यहां </span>वैक्सीन एडवाइजरी समूह ने 17-4 वोटों के साथ फैसला किया कि फाइजर का डोज 16 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में सुरक्षित है। हाई पावर्ड वैक्सीन एडवाइजरी पैनल ने यह फैसला सुरक्षा और प्रभावकारिता के आंकड़ों के आधार पर लिया है।

इसके लिए अंतिम वोट शाम 6 बजे (ईएसटी) से ठीक पहले आया। उसके पहले रेगुलेटर्स ने अपने सभी निष्कर्षों को एक ही सवाल में पेश किया, जो था कि, 'क्या फाइजर<a href="https://hindi.indianarrative.com/world/sputnik-5-vaccine-avoiding-alcohol-after-taking-vaccine-supplements-21053.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"> वैक्सीन</a> के लाभ 16 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों में जोखिम को कम करता है?'

बहस के आखिरी एक घंटे के दौरान मुद्दा 16 साल के बच्चों के लिए फाइजर वैक्सीन की सिफारिश करने या न करने पर था। वैक्सीन एडवाइजरी सदस्यों में से एक ने कहा, इस आयु वर्ग में डेटा सबसे कम है'। वहीं करीब तीन सदस्यों ने कहा कि वे सिर्फ 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन पसंद करेंगे।

इसके बाद फाइजर ने 16 साल और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में संक्रमण से पूर्व सबूत के साथ या बिना सबूत के रोकथाम के लिए अपने वैक्सीन के लिए एक मजबूत पिच बनाई। फाइजर ने कहा कि 95 प्रतिशत की कुल वैक्सीन प्रभावकारिता छोटे और बड़े वयस्कों, दोनों में देखी गई।
<h3>स्पुतनिक वैक्सीन के लिए अर्जेंटीना ने किया रूस से समझौता</h3>
अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बटरे फर्नांडीज ने स्पुतनिक-5 कोविड-19 वैक्सीन के लिए रूस के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। राष्ट्रपति ने कहा, हमने अर्जेंटीना के लिए रूसी टीके के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

फर्नांडीज ने कहा, देश जनवरी और फरवरी में अर्जेंटीना में एक करोड़ टीके की खुराक प्राप्त करने में सक्षम होगा। राष्ट्रपति ने जनता से इस बीच निवारक उपायों को जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा, वैक्सीन ने महामारी का समाधान नहीं किया है और हमें पड़ोसी देशों और यूरोप में जो हो रहा है उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। अभी समस्या का समाधान नहीं हुआ है क्योंकि जोखिम बढ़ना जारी है।

अर्जेंटीना में 3 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला दर्ज हुआ था और बुधवार तक यहां संक्रमण के 1,475,222 मामले दर्ज हो चुके थे जिसमें 40,222 लोगों की मौत भी शामिल है।.