Hindi News

indianarrative

बड़ी खबर: गायब हुआ रूसी विमान, लैंडिंग से पहले टूटा संपर्क, 29 लोग थे सवार

गायब हुआ रूसी विमान, लैंडिंग से पहले टूटा विमान का संपर्क

पूर्वी रूस के सुदूर इलाके में एक विमान से संपर्क टूट गया है। खबरों के मुताबिक, इस विमान में कम-से-कम 29 लोग सवार थे।  मंगलवार को क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कामचटका प्रायद्वीप में लगभग 29 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी विमान लापता हो गया है। TASS ने अलग से एक सूत्र के हवाले से कहा कि एएन-26 विमान का हवाई यातायात नियंत्रण (Air Traffic Control) से संपर्क टूट गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था।

एजेंसी ने कहा कि विमान की खोज शुरू कर दी गई है और बचावकर्मी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। कभी विमान से संबंधित दुर्घटनाओं के लिए जाने जाने वाले रूस ने पिछले कुछ सालों में अपने हवाई यातायात सुरक्षा में रिकॉर्ड सुधार किया है। हालांकि विमानों का खराब रखरखाव और सुरक्षा मानकों का निम्न स्तर अभी भी बरकरार है। इसके अलावा कठिन मौसम स्थिति वाले देश के अलग-अलग क्षेत्रों में उड़ान भरना भी काफी खतरनाक है।

स्थानीय परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, यह विमान रडार से भी ओझल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि लापता विमान के संबंध में जांच शुरू की गई है और खोज अभियान चल रहा है।