बांग्लादेश प्रवास के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे और वहां पर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने इक्यावन शक्तिपीठों में से एक जेशोरेश्वरी मंदिर पहुंचकर मां काली को सोने का मुकुट और लाल चुनरी अर्पित की। इसके बाद पुरोहितों ने चण्डीपाठ करके पूजा संपन्न करवाई। मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर की तरह यहां भी मां काली के समक्ष साष्टांग प्रणाम किया। पीएम मोदी ने जेशोरेश्वरी मंदिर में कम्युनिटी सेंटर बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मां काली से उन्होंने विश्व को कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना की है।
#WATCH Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Jeshoreshwari Kali Temple in Ishwaripur, during his two-day visit to Bangladesh pic.twitter.com/0SDItuidE9
— ANI (@ANI) March 27, 2021
इसके बाद पीएम मोदी ने मां काली के इस मंदिर की परिक्रमा की और बाहर आकर स्थानीय लोगों ने मुलाकात भी की।
At the Jeshoreshwari Kali Temple. pic.twitter.com/XsXgBukg9m
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2021
पीएम मोदी आज मतुआ समाज के ठाकुरबाड़ी में हरिचंद्र ठाकुर का भी करेंगे दर्शन। प्रधानमंत्री मोदी गोपालगंज जिले के तुंगीपाड़ा में 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान के स्मारक पर भी जाएंगे। वह उस स्थान पर जाने वाले पहले गणमान्य भारतीय होंगे। पीएम मोदी का ओराकांडी में मतुआ समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है।
आज दोपहर मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय में हसीना के साथ वार्ता करेंगे। इस दौरान पांच समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। कुछ परियोजनाओं का भी वह डिजिटल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। स्वदेश रवाना होने से पहले वह राष्ट्रपति अब्दुल हमीद से भी मुलाकात करेंगे। मोदी का बांग्लादेश दौरा ऐसे समय में हुआ है जब पड़ोसी देश शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी ‘‘मुजीब वर्ष’’, देश की आजादी के 50 साल का उत्सव और भारत-बांग्दलादेश संबंधों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर समारोह मना रहा है।