Hindi News

indianarrative

PM Modi-Xi jinping की मुलाकात, मिल गये हाथ, क्या हुई बात- देखें यहां

PM Modi Jinping Meeting

PM Modi Jinping Meeting: इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली में जी-20 सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक छोटी सी मुलाकात हुई। दरअसल, जी-20 (G20 Summit) डिनर के दौरान दोनों नेता मिले और हाथ मिलाने के बाद कुछ सेकेंड बात भी की। मालूम हो साल 2020 में हुई गलवान झड़प के बाद किसी मंच पर मोदी और जिनपिंग की यह पहली मुलाकात है। ऐसे में दोनों नेताओं ने पहली बार कैमरे के सामने हाथ मिलाया है। गलवान झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। वहीं इसके बाद चीन के साथ सीमा पर तनाव के हालात बने हुए हैं। वहीं सितंबर में उज्बेकिस्तान में हुई SCO समिट में भी दोनों नेताओं की कोई भी ऐसा तस्वीर नहीं आई थी, जिसमें वह एक दूसरे से अभिवादन कर रहे हों।

क्या आगे होगी कोई मीटिंग?

सार्वजनिक रूप से हाथ मिलने के बाद माना कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच मुलाकात हो सकती है। लेकिन दोनों नेताओं का ऐसा कोई कार्यक्रम अभी तक तय नहीं है। जिस डिनर में पीएम मोदी मिले उसका आयोजन इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने किया था। दोनों की मुलाकात का वीडियो आया, जिसमें देखा गया कि पीएम मोदी अपनी कुर्सी पर बैठे हैं। उनके करीब ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी मौजूद हैं। तभी शी जिनपिंग पीएम मोदी की ओर आते हैं।

ये भी पढ़े: Britain में भी मोदी मैजिक! ऋषि सुनक ने भारत के हक में लिया बड़ा फैसला

वीडियो आया सामने…

हालांकि दोनों नेताओं की औपचारिक मुलाकात नहीं थी। साथ ही अभी यह भी सामने नहीं आया है कि दोनों के बीच किस बारे में बातचीत हुई। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो से उनकी मुलाकात बाली में डिनर के दौरान हुई। दोनों के मिलने का वीडियो सामने आया है। मोदी और जिनपिंग ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और कुछ देर तक एक-दूसरे से कुछ बातें भी कीं। इससे पहले पीएम मोदी ने जी-20 के मंच पर कई अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की।

कई अन्य नेताओं से की मुलाकात…

इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और कई अन्य वैश्विक नेताओं के साथ अनौपचारिक बातचीत की। साथ ही कई मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी ने वार्षिक जी20 शिखर सम्मेलन के एक सत्र को यहां संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 वैश्विक महामारी और यूक्रेन संकट के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों ने दुनिया में तबाही मचा दी है और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चरमरा गई है।