Hindi News

indianarrative

किसी भी वक्त गिरफ्तार किए जा सकते हैं गुलाम कश्मीर (पीओके) के पीएम राजा फारूक!

किसी भी वक्त गिरफ्तार किए जा सकते हैं गुलाम कश्मीर (पीओके) के पीएम राजा फारूक!

इमरान खान ने गुलाम कश्मीर (पीओके) के कथित प्रधानमंत्री राजा फारूक को जेल में डालने के इंतजाम कर लिए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान खान गिलगिट बालटिस्तान में चुनाव के बाद गुलाम कश्मीर को भी पाकिस्तान का सूबा बनाने की साजिश कर रहे हैं। राजा फारूक ने इमरान खान के इस कदम का विरोध किया था। इसी से नाराज होकर इमरान ने राजा फारूक के खिलाफ देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। राजा फारूक नवाज शरीफ के साथ मिलकर पाकिस्‍तानी आर्मी के खिलाफ साजिश करने का आरोप है।

अपने खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने से राजा फारूक पसोपेश में हैं। उनके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार तो लटक ही रही है और अगर देशद्रोह का आरोप साबित कर दिया जाता है तो कम से कम उम्र कैद या फांसी भी हो सकती है। राजा फारूक को इस समय भारत याद आ रहा है। जहां सरकार से लेकर सेना तक किसी को कुछ भी कह दिया जाता है। आर्मी चीफ को 'गुण्डा' तक बोल दिया जाता है। फिरभी कुछ नहीं होता। एफआईआर दर्ज करने के बाद राजा फारूक के बयानों को सेंसर कर दिया गया है। उनके आने-जाने पर पर पाक आर्मी की निगाह है। वो एक तरह से नजरबंद हैं।

हालांकि पाकिस्तान के विपक्ष ने इमरान सरकार की इस करतूत की आलोचना की है। मगर पाकिस्तान में विपक्षी आलोचना का कोई मायने नहीं है। वहां तो जो आर्मी कहती है वही सही है। पाकिस्तान में कहा जा रहा है कि राजा फारूक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले आर्मी चीफ बाजवा और पीएम इमरान खान के बीच चर्चा हुई थी। उसी बाद पुलिस ने राजा फारूक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, इमरान ने कहा है कि उन्‍हें इस एफआईआर के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

इससे पहले पाकिस्‍तानी सेना की पोल खोल रहे नवाज शरीफ के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक नवाज शरीफ के खिलाफ लाहौर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि नवाज शरीफ ने लंदन में भड़काऊ भाषण देकर पाकिस्‍तान के प्रतिष्ठित संस्‍थानों के खिलाफ साजिश रची। इमरान खान ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि नवाज शरीफ भारत के इशारे पर सेना और सरकार के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। नवाज शरीफ पर मुकदमे का विरोध करने वालों को इमरान खान ने 'मूर्ख उदारवादी' घोषित कर दिया है।

 .