विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की उपाध्यक्ष मरयम नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) और उनकी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। मरयम नवाज ने इमरान खान को कोरोना वायरस बताया है। मरयम ने ये बात गिलगिट-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan elections) में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कही। मरयम नवाज ने इमरान खान की तुलना कोविड-19 वायरस से की (Maryam Nawaz compares Imran Khan to Covid-19 Virus)।
मरयम ने रैली में कहा, "कोविड-19 वायरस दुनिया में अभी आया है लेकिन पाकिस्तान में ये वायरस 2018 से ही है। पाकिस्तान में ये वायरस मास्क लगाने से नहीं जाएगा, ये वायरस तब जाएगा जब हम उन्हें उखाड़ फेंकेंगे।"
मरयम ने हमला बोलते हुए कहा, इमरान खान प्रधानमंत्री कार्यालय के लायक नहीं हैं। वो और उनकी पार्टी वायरस की तरह पूरे पाकिस्तान में फैली हुई है। मरयम इन दिनों गिलगिट-बालटिस्तान में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं। उन्होंने रैली में मौजूदा महिलाओं से अपील करते हुए कहा, पीएमएल-एन को वोट देकर वायरस को पाकिस्तान से भगाने में मदद करें।.