Hindi News

indianarrative

सत्ता की भूख ने Pakistan को बना दिया कंगाल! Imran का ऐलान-ऐ-जंग शुरु

Pakistan situation like Sri Lanka

Pakistan will Next Sri Lanka: इसमें कोई दो राय नहीं है कि, पाकिस्तान अगला श्रीलंका (Pakistan will Next Sri Lanka) बनता नजर आ रहा है। जिस तरह के हालात है ठीक उसी तरह श्रीलंका में भी शुरू हुए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि, राजनीतिक उठा-पठक के चलते पाकिस्तान में गृहयुद्ध आने वाला नहीं बल्कि शुरू हो चुका है। इमरान खान बनाम बाजवा-शरीफ (Imran Khan vs Sarif-Army) के चलते अगर सबसे ज्यादा किसी को नुकसान होगा तो वो है पाकिस्तान की आवाम। इमरान खान को गोली लगने के बाद वो और भी ज्यादा सरकार और आर्मी पर हमलावर हो गये हैं। उन्होंने 10 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक लांग मार्च का ऐलान किया है। इस लांग मार्च के जरिए इमरान खान सरकार और आर्मी को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मुल्क पहले से ही महंगाई की मार झेल रहा है, हर एक जरूरी सामानों के दामों में भारी वृद्धि हो चुकी है। बिजली संकट, पेपर संकट, अर्थव्यवस्था चौपट (Infleation in Pakistan) के अलावा देश और भी ज्यादा नुकसान सह रहा है। लेकिन, आर्मी और नेताओं को इन सबको ठीक करने के बजाय सत्ता की भूख लगी हुई है। आने वाले दिनों में पाकिस्तान का भी वही हाल होने वाला है जो श्रीलंका (Pakistan will Next Sri Lanka) का हुआ है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान PM ने कर दिया इतना बड़ा ऐलान, जीते जी होगा इमरान खान का पोस्टमार्टम

लांग मार्च से अपनी ताकत दिखायेंगे इमरान खान
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पंजाब प्रांत के वजीराबाद इलाके से अपना रुका हुआ लांग मार्च’ गुरुवार को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले सप्ताह वजीराबाद इलाके में खान पर हमला होने के बाद मार्च को रोक दिया गया था। हमले में खान (70) के दाहिने पैर में गोली लगी थी। दो हथियारबंद लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया था। खान के धर्मार्थ संगठन के स्वामित्व वाले शौकत खानम अस्पताल में उनका इलाज किया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें चार से छह हफ्ते आराम करने की सलाह दी है।
खान ने मंगलवार को लांग मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में पार्टी ने फैसला बदलते हुए गुरुवार से मार्च शुरू करने का निर्णय लिया। मार्च 10 से 14 दिन में रावलपिंडी पहुंचेगा और खान वहां पर इसमें शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- खान को रोकना Bajwa-Sharif के वश में नहीं, इमरान बोले-फिर करूंगा बगावत!

चुनाव की मांग जनता को पड़ रही भारी
बता दें कि, इमरान खान को इस साल अप्रैल में नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद से वह पाकिस्तान में आम चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर उन्होंने लांग मार्च निकाला है। हालांकि, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली संघीय सरकार फिलहाल चुनाव कराने का विरोध कर रही है। वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होगा। इमरान की चुनाव मांग और शरीफ का विरोध जनता झेल रही है। पूर्व सरकार और वर्तमान सरकार के चलते जनता पिस रही है। अगर यही हाल रहा तो वो भी दूर नहीं है जब पाकिस्तान पूरी तरह से दूसरा श्रीलंका बन जाएगा।