Hindi News

indianarrative

कोरोना के नियम तोड़ने पर प्रधानमंत्री को भरना पड़ा 1.75 लाख रुपए का जुर्माना!

Prime Minister pay fine for breaking Coronas rules

इस वक्त देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू हो गई है। कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार इसे लेकर सतर्क हो गई है। और कोरोना के नियमों को सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार भी कोरोना को लेकर सख्त है। कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

कोरोना के नियमों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई होगी। चाहे कोई भी लेकिन नियमों को तोड़ता हुआ पाए जाने पर जुर्माना भरना पड़ेगा। ऐसा ही हुआ है प्रधानमंत्री को कोरोना नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माना भरना पड़ा है।

दरअसल, यह हम बात भारत के प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि नॉर्वे की प्रधानमंत्री की बात कर रहे हैं। नॉर्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग पर कोविड-19 के सोशल डिस्टेंसिंग नियम तोड़ने के लिए जुर्माना लगाया गया है। शुक्रवार को नॉर्वे की पुलिस ने जानकारी दी। प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग फरवरी में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान 13 परिजनों के साथ उन्होंने पार्टी की थी जबकि एक जगह पर 10 लोगों से ज्यादा लोगों के इक्ट्ठा होने पर बैन लगा है।

सोलबर्ग पर 20 हजार नॉर्वे क्राउन्स यानी करीब 1,75,456 रुपये का जुर्माना लगा है। प्रधानमंत्री ने पिछले महीने माउंटेन रिजॉर्ट पर आयोजित इस पार्टी के लिए माफी मांगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे ज्यादातर मामलों में वह जुर्माना नहीं लेती है, लेकिन सरकारी पाबंदियों को लागू करने में प्रधानमंत्री सरकार की प्रमुख चेहरा हैं। पुलिस का कहना है कि कानून सबके लिए समान है। लेकिन कानून के सामने सभी समान नहीं हैं।