टोक्यो में क्वाड के विदेश मंत्रियों की बैठक से चीन तिलमिला रहा है। खिसियाहट का आलम यह है कि चीन के मुख पृष्ठ ग्लोबल टाइम्स ने एक ट्वीट किया है। जिसमें चीन के फ्लैग के चारों ओर भारत जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के झण्डे हैं। जिसका मतलब है कि चारों देश मिल कर चीन को घेरने की कोशिस कर रहे और बाहर अमेरिका ललचाई आंखों से देख रहा है। ट्वीट की भाषा भी बहुत घटिया है। 'ट्वीट में लिखा है, अमेरिका भौंक रहा है…लेकिन काटा तो किसी ने भी नहीं…।
#Opinion: US was barking during the Quad meeting. But will it bite with its expected “unity” from the group? The answer is no. The result of this Quad meeting is evidence of the US’ relatively declining leadership. https://t.co/lmImQ7qoaP pic.twitter.com/dTj5kmwWU4
— Global Times (@globaltimesnews) October 6, 2020
बहरहाल भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को टोक्यो में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने इंडोपैसेफिक क्षेत्र की सुरक्षा पर विस्तार से चर्चा की।
‘क्वाड’ चार देशों का समूह है, जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। इसकी पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 2019 में न्यूयॉर्क में हुई थी। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के अलावा अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की।
जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री पोम्पिओ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर अपनी तोक्यो यात्रा की शुरुआत की। कई क्षेत्रों में हमारी साझेदारी में प्रगति को देख खुश हूं। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिए मिल कर काम करेंगे।’’ विदेश मंत्री ने सुगा के साथ अपनी मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष साझेदारी के द्विपक्षीय और वैश्विक आयामों का उल्लेख किया। चीन के साथ सीमा पर भारत के हालिया तनाव के बाद जयशंकर और पोम्पिओ के बीच यह पहली मुलाकात है।
.