Hindi News

indianarrative

राफेल बनाने वाली कंपनी डसाल्ट के मालिक की हवाई दुर्घटना में मौत!

Rafale Fighter Jet, ओलिवियर डसाल्ट

दुश्मनों के दिल दहलाने वाले फाइटर जेट राफेल बनाने वाली कंपनी डसाल्ट के मालिक ओलिवयर डसॉल्ट (Olivier Dassault) की हेलीकॉप्टर दुर्घटना (Helicopter Crash) में मौत हो गई है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोंने ट्वीट कर डसॉल्ट के मौत पर संवेदना व्यक्त की है। डसॉल्ट 69साल के था। वह फ्रांसीसी अरबपति उद्योगपति सर्ज डसॉल्ट के सबसे बड़े बेटे थे। यह समूह ही राफेल फाटर जेट्स का निर्माण करता है। डसाल्ट कंपनी फ्रांस के जाने-माने अखबार ले फिगारो (Le Figaro) अखबार की मालिक भी है।

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्विटर पर कहा, “ओलिवियर डसॉल्ट फ्रांस से प्यार करते थे। उन्होंने इंडस्ट्री के कप्तान, सांसद, स्थानीय निर्वाचित अधिकारी और वायु सेना में रिजर्व कमांडर के तौर पर देश की सेवा की। उनका आकस्मिक निधन एक बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना।”

पुलिस के अनुसार, निजी हेलीकॉप्टर नॉर्मंडी में रविवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डसॉल्ट इस दौरान छुट्टी मना रहे थे। 2020फोर्ब्स की अमीरों की सूची के अनुसार, डसॉल्ट को अपने दो भाइयों और बहन के साथ दुनिया का 361वां सबसे अमीर शख्स बताया गया था।

उन्होंने अपनी राजनीतिक भूमिका के कारण किसी भी तरह के हितों के टकराव से बचने के लिए डसॉल्ट बोर्ड से अपना नाम वापस ले लिया था।