Hindi News

indianarrative

डोनल्ड ट्रंपः साथी छूटे, कुर्सी गई और अब पत्नी मेलानिया से भी तलाक?

Rumors in America Melania playing Divorce card With Donald Trump

डोनल्ड ट्रंप के हाथों से सत्ता जाने के बाद एक-एक कर साथी छूटे अब ऐसी खबरें आरही हैं कि ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी साथ छोड़ने वाली हैं। मतलब यह कि मेलानिया ट्रंप से तलाक लेने वाली हैं। यह खबरें इसलिए भी उड़ रही हैं क्यों कि मेलानिया अब अपना ज्यादा समय ट्रंप के साथ नहीं बल्कि स्पा में बिता रही हैं। मेलानिया ने इंस्टाग्राम से अपनी सभी फोटो और पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक वाइट हाउस से जाने के बाद से ही मेलानिया रहस्‍यमय तरीके से जनता से एकदम दूर हैं और अपना ज्‍यादातर समय स्‍पा में बिता रही हैं। मेलानिया ट्रंप को अंतिम बार 20 जनवरी को देखा गया था। इसके बाद से वह रहस्‍यमय तरीके से गायब हैं। माना जा रहा था कि वह जनता के बीच जाने से बचना चाहती हैं लेकिन हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्‍ट ड‍िलीट कर दिए। इससे माना जा रहा है कि उनके साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

जहां मेलानिया अपना समय स्पा में बिता रही हैं तो वहीं ट्रंप अपना समय गोल्फ खेल कर काट रहे हैं। सुपर बाउल पार्टी में भी मेलानिया डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ नहीं गई थीं। मेलानिया के इस व्‍यवहार से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह तलाक ले सकती हैं। हालांकि अभी इसके कोई ठोस साक्ष्‍य सामने नहीं आए हैं। वाइट हाउस के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि मेलानिया और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस में रहने के दौरान ही कड़वाहट बढ़ गई थी। हालांकि मेलानिया ने तलाक की अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया है।

हालांकि, मेलानिया ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनका डोनाल्ड ट्रंप के साथ महान संबंध है। उन्होंने ट्रंप की प्रशंसा में कहा था कि वे किसी भी बात पर मुझसे बहस नहीं करते हैं। ट्रंप ने जब अपनी दूसरी पत्नी मार्ला मेपल्स के साथ शादी को तोड़ा था, तब हुए समझौते के अनुसार, मार्ला को किसी भी मीडिया को इंटरव्यू देने या कोई किताब को पब्लिश न करने का अनुबंध किया था।

ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की लव स्टोरी साल 1998 में शुरू हुई। उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के थे और मेलानिया 28 साल की थीं। उन दिनों न्यूयॉर्क में फैशन वीक चल रहा था जिसके बाद टाइम्स स्क्वेयर के किटकैट क्लब में एक पार्टी आयोजन किया जाना था। इस पार्टी में ट्रंप और मेलानिया दोनों शामिल हुए। दोनों की नजरें चार हुईं और दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, फिर क्या साल 2004 में ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की डायमंड रिंग पहनाकर उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। जिसके बाद 22 जनवरी 2005 को दोनों ने शादी कर ली थी।