Hindi News

indianarrative

Ukraine में रूस के नए खेल से खौफ में जेलेंस्की! अब आएगा Kharkiv वापस

Russia and Ukraine

Russia Kharkiv Attack: यूक्रेन पर रूस का हमला जेलेंस्की के अकड़ का परिणाम है। अगर जेलेंस्की चाहे होते तो ये जंग कभी होती ही नहीं, लेकिन उन्होंने न तो रोकने की कोशिश की और न ही बातचीत करने की। लाखों लोगों की जिंदगी बरबाद और यूक्रेन को तबाह करने वाला कोई और नहीं बल्कि जेलेंस्की खुद है। उन्होंने कभी चाहा ही नहीं कि ये युद्ध रुके। क्योंकि, जेलेंस्की को अमेरिका और पूरे पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है। इस जंग के दौरान जेलेंस्की और पश्चिमी देश जमकर झूठ बोलते रहे। अब रूस ने जेलेंस्की को ऐसा दर्द दिया है कि, वो झटपटा उठे हैं। जिस खारकीव (Russia Kharkiv Attack) को लेकर जेलेंस्की पूरी दुनिया के सामने हो हल्ला मचा रहे थे कि रूसी सेना पीछे हट गई और यूक्रेन ने फिर झंडा लहरा दिया है। उसी पर अब रूस ने अपनी युद्ध की रणनीति बदलते हुए ऐसा हमला किया है कि, पूरा शहर थर्रा उठा है। जेलेंस्की को अंदाजा नहीं था कि रूस ऐसा हमला करेगा कि पूरा शहर अंधेरे में डूब जएगा। दरअसल, रूस ने यूक्रेन के खारकीव (Russia Kharkiv Attack) इलाके के पावर स्टेशन पर मिसाइल अटैक किया है। जिसके बाद थर्मल पावर प्लांट बुरी तरह से जलकर खाक हो गया।

यह भी पढ़ें- Ukraine-Russia जंग होने वाली है! जेलेंसकी से मिलने को पुतिन तैयार, मगर

रूस के इस अटैक के चलते यूक्रेन के एक बहुत बड़े इलके में बिजली की सप्लाई बंद हो गई है। यूक्रेन ने दावा किया है कि यह स्ट्राइक रूस की ओर से की गई है। यूक्रेन का यह भी दावा है कि रूस उनके इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो, पावर स्टेशन पर हुए इस मिसाइल अटैक की वजह से यूक्रेन के खारकीव इलाके की बिजली सप्लाई पर बहुत बुरा असर पड़ा है। पूरे इलाके में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है। पूरे खारकीव शहर के कई महत्वपूर्ण ऑफिस भी बिजली ने होने की वजह से फंक्शन नहीं कर पा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Sri Lanka के सामने नई चुनौती- चीन अब लोगों के दिमाग पर कर रहा कब्जा

रूस की ओर से किए गए इन अटैक में खारकीव और डोनटस्क इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। वहीं जापोरिज्जिया इलाके में कुछ जगहों पर ब्लैकआउट देखने को मिल रहा है। बताते चलें कि, इससे पहले यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के आखिरी रिएक्टर को बंद कर दिया गया है। संयंत्र को बिजली ग्रिड से पुन: जोड़ने के बाद बंद कर दिया गया। छह रिएक्टर वाले जापोरिज्जिया संयंत्र को इलाके में लड़ाई के परिणामस्वरूप उसकी सभी बिजली लाइन काटने के बाद पिछले सप्ताह ग्रिड से हटा दिया गया था।