Hindi News

indianarrative

बड़ा खुलासाः गलवान में हार से बौखलाए चीन ने रची भारत के खिलाफ हमले की साजिश!

Galwan Clashes

गलवान घाटी में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस बार यह खुलासा भारत की किसी एजेंसी ने नहीं बल्कि चीन और भारत के बीच अक्सर तटस्थ रहने वाले रूस की एक समाचार एजेंसी ने किया है। रूस की समाचार एजेंसी इंटरफेक्स ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 45 चीनी सैनिक मारे गए थे।

रूस की समाचार एजेंसी तास के इस खुलासे से पहले अमेरिकी अखबार न्यूजवीक ने दावा किया था कि, भारतीय जवानों के साथ 15जून को गलवान में हुई झड़प 60चीनी सैनिकों की मौत हुई थी। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गलवान में हिंसा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के इशारे पर हुई थी। जिसमें चीनी सेना पूरी तरह नाकाम रही।

गलवान में चीनी सेना का मिशन नाकाम रहने और भारी संख्या में सैनिकों की मौत से शी जिनपिंग बुरी तरह बौखलाए हुए थे। शी जिनपिंग ने अपने पांचों मिलिट्री कमाण्ड को भारत के खिलाफ जंग के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिए थे। ऐसा भी कहा गया था कि अगर साउथ चाइना सी और ताइवान में अगर हालात जरा भी सामान्य होते तो शी जिनपिंग भारत पर हमले को तैयार थे। इस दौरान शी जिनपिंग ने ताइवान को बैक डोर डिप्लोमैसी के तहत सामान्य करने और भारत पर हमले की साजिश की थी।

अंतर्राष्ट्रीय दबाव और रूस सहित दुनिया के अधिकांश देशों को भारत के पक्ष में देखने के बाद ही शी जिनपिंग ने भारत पर हमले की योजना को स्थगित किया। हालांकि भारत पर सैन्य दबाव कम न करने का आदेश शी जिनपिंग ने दिया था। शी जिनपिंग ने लद्दाख में मिली बड़ी हार के जिम्मेदार पीएलए के जनरलों को एक-एक कर हटा दिया। हालांकि पीएलको ऐसे संकेत मिल चुके थे कि शी जिनपिंग नाकाम फौजी जनरलों को बाहर का रास्ता दिखाकर अपने वफादारों को बड़े पदों पर बैठा सकते हैं।