Hindi News

indianarrative

Russia Plane Crash: इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पलटा प्लेन, दूर-दूर तक दिखा मलबा, लेकिन यात्रियों को नहीं आई जरा भी खरोंच

COURTESY- GOOGLE

रूस में एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, रूस का एएन-28 विमान  शुक्रवार (15 जुलाई) को साइबेरिया में लापता हो गया था। बताया जा रहा है कि इस में क्रू मेंबर्स समेत कुल 19 लोग सवार थे। ये विमान टोम्स्क क्षेत्र में लापता हो गया था। हालांकि, कुछ समय बाद विमान का पता लगा लिया गया। 

इसके बाद राहत और बचाव कर्मियों को संभावित इलाके में भेजा गया। टीम ने प्लेन के मलबे और लोगों की तलाश शुरू की। मामले को लेकर स्थानीय गवर्नर सर्जेई वाचकिन ने बताया कि प्लेन का क्षतिग्रस्त मलबा पेड़ों से भरे इलाके में गिरा हुआ था, लेकिन पायलट्स के प्रफेशनलिज्म की वजह से सभी लोग जिंदा बच गए।

एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन हार्ड लैंडिंग के वक्त पलट गया। उसका आगे का हिस्सा और लैंडिंग गीयर नष्ट हो गए है। रिपोर्ट की मानें तो इंजन फेल होने की वजह से प्लेन को इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की हुई है। आपतो बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले ही ऐसा ही एयरक्राफ्ट पहाड़ों की चोटी से टकराकर क्रैश हो गया था। इस हादसे में प्लेन में सवार सभी 28 लोगों की मौत हो गई थी।