Hindi News

indianarrative

Chinese Vaccine लगवाना Pakistan को पड़ा भारी Saudi Arabia ने पाकिस्तानियों की एंट्री कर दी बैन

NO Visa for Pakistanis

पाकिस्तान को सऊदी अरब ने करारा झटका दिया है, यह झटका ऐसे समय में दिया है जब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार रात ही वहां से तीन दिन के सरकारी दौरे से लौटे हैं। इसके तुरंत बाद सऊदी अरब ने नया फरमान जारी कर इमरान सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, सऊदी अरब ने कहा  है कि कोरोना काल  में वो उन पाकिस्तानियों को वीजा नहीं देगा जिन्होंने चाईनीज टीका लगवाया है। सऊदी अरब में उन्ही पाकिस्तानियों की एंट्री होगी जो 14 दिन का कंपलसरी क्वारंटीन पीरियड पूरा करने और सऊदी एयरपोर्ट पर आने से पहले कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट पेश करेंगे।

सऊदी अरब ने कहा है कि वो उन पाकिस्तानियों को किसी भी तरह का वीजा जारी नहीं करेगा, जिन्होंने चीन में बनी वैक्सीन लगवाई है। इसका कारण रेगुलेटर ने चीन की साइनोवैक और साइनोफार्म के टीके को अनुमति नहीं दी है। हालांकि चीन ने वैक्सीन डिप्लोमौसी के तहत यह वैक्सीन सऊदी भेजी थी, लेकिन प्रशासन ने इशका इस्तेमाल नहीं किया।

खबरों की माने तो सऊदी प्रशासन ने अब इस मामले में कुछ राहत दी है। जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उन्हें निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट तो दिखानी ही होगी। इसके साथ ही 14दिन का क्वारंटाइन भी पूरा करना होगा और वह भी अपने खर्च पर।

सऊदी अरब में अब तक सीर्फ चार टीके को अनुमति मिली है। इसमें फाइजर, एस्ट्राजेनेका, मॉडर्ना और जॉनसन एंड जॉनसन। इनमें से जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन सिंगल शॉट है। यानी इसका एक ही डोज लगता है। बाकी तीनों के डबल डोज लगाए जाते हैं। चीन ने भले ही अपनी दोनों वैक्सीन की डोज सऊदी अरब भेजे हों, लेकिन इनका इस्तेमाल नहीं किया गया है।

सऊदी अरब की यात्रा करने की मंजूरी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने वैक्सीनेशन पूरा कर लिया हो। इसमें भी एक शर्त यह जोड़ी गई है कि चीन में बनी वैक्सीन लगवाने वालों को यात्रा की मंजूरी नहीं मिलेगी।