Hindi News

indianarrative

Saudi Arabia ने पाकिस्तानियों की एंट्री पर लगाया बैन, Imran Khan को लगा सदमा

Saudi Arabia ने पाकिस्तानियों की एंट्री पर लगाया बैन

सऊदी अरब में उमरा के लिए पाकिस्तानियों की एंट्री पर बैन लगा दिया जिसके बाद पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए यह किसी बड़े सदमे से कम नहीं है। उमरा के लिए सऊदी अरब ने नौ देशों के लोगों की एंट्री पर बैन लगाया है और इसमें पाकिस्तान का भी नाम शामिल है। पाकिस्तान के श्रद्धालुओं को उमरा के लिए सऊदी अरब में आवेदन की इजाजत नहीं हो।

पाकिस्तान में धार्मिक मामलों के केंद्रीय मंत्री नूर उल हक कादरी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टी की। सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों ने चीनी वैक्सीन सिनोवैक और सिनोफार्म लगवाई हैं, उन्हें सऊदी में मान्यता प्राप्त चार वैक्सीनों में से किसी एक का बूस्टर डोज भी लगवाना होगा। दिशानिर्देशों के मुताबिक, सिर्फ उन्हीं लोगों को सऊदी अरब में एंट्री मिलेगी जो वैध टूरिस्ट वीजा के साथ-साथ मान्यता प्राप्त वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का प्रमाण पत्र दिखाएंगे। पाकिस्तान में ज्यादातर लोगों ने चीन की ही वैक्सीन सिनोवैक लगाई गई है।

सऊदी अरब में एंट्री के लिए ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका, फाइजर, बायोएनटेक या मॉडर्न अथवा जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन को मान्यता दी गई है। सऊदी अरब स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक उमरा के लिए शर्तों के साथ लोगों को मक्का में एंट्री की नौ अगस्त से इजाजत दी है। कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को जाने की इजाजत होगी। वहीं, कोविड-19 के चलते पिछले 17 महीनों से विदेशी पर्यटकों को यहां एंट्री बैन कर दी गई थी। हालांकि, मक्का में हज के लिए बाहरी देश के लोगों को अभी अनुमति नहीं है।

वहीं, ई-वीजा पोर्ट के एक बयान की माने तो, वैध पर्यटन वीजा के साथ देश में आने वाले सभी आगंतुकों को मान्यता प्राप्त टीकों का पहले ही पूरा डोज लगवाना होगा। ऑक्सफोर्ड, एस्ट्राजेनेका, फाइजर,  बायोएनटेक या मॉडर्न टीके की दो खुराक, अथवा जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की एक खुराक पहले ही लगवाना होगा। अल-मस्जिद-ए-नबावी (पैगंबर की मस्जिद) और मस्जिद अल-हरम सहित पवित्र मस्जिदों में भी केवल वैक्सीन लगवाने वालों को एंट्री मिलेगी।

उमरा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सऊदी अरब मौजूदा 60 हजार प्रति माह से धीरे-धीरे बढ़ाकर 20 लाख करने का लक्ष्य लेकर चल रहा है। इस दौरान यात्रियों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।