भूखे-नंगे पाकिस्तान के अवाम को बचाने के सऊदी शाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने 440 टन चावल इमरान खान की झोली में दाल दिए हैं। इस चावल को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह और पंजाब के लोगों में बांटा जाएगा। ध्यान रहे, इस तरह की जकात सऊदी अरब पहले भी पाकिस्तान को देता था, लेकिन पिछले सालों से सऊदी अरब ने ये जकात भी बंद कर दी थी। जिससे पाकिस्तान के सामने भूखों मरने की नौबत आ गई थी।
Saudi Arabia to donate 19,032 rice bags to Pakistan. pic.twitter.com/OelMqskG7i
— Naila Inayat (@nailainayat) May 10, 2021
सऊदी अरब को मनाने के लिए पिछले छह महीनों से पाकिस्तान ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ था। आखिरकार आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने अपनी सेवाओं की दुहाई देकर सऊदी शाह का रहमत और नैमत हासिल की और इमरान को सऊदी अरब आकर गलतियों की माफी मांगने का मौका देने की गुजारिश की। जनरल बाजवा की मान मनौव्वल से खुश होकर न केवल इमरान को रियाद आने की इजाजत दे दी। साथ ही पाकिस्तान को जकात भी बख्श दी। सऊदी अरब के पाकिस्तान ऑफिस ने इस बख्शीश का ऐलान बाकायदा एक चिट्ठी में किया है।
पाकिस्तानी टीवी चैनलों में इमरान खान के सऊदी दौरे को लेकर काफी बहस-मुहाबिसे चल रहे हैं। पेमरा के इशारों पर चलने वाले चैनल इमरान के इस दौरे को बेहद कामयाब बता रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि सऊदी किंग और क्राउन प्रिंस चप्पलें चाटने के बावजूद इमरान खान को कुछ खास नहीं मिला। लेकिन वही चैनल वाले कह रहे हैं कि सऊदी शाह ने पाकिस्तान की झोली में कुछ दाने में डाल दिए हैं।