Hindi News

indianarrative

Hajj 2021: सऊदी अरब ने दी हज की इजाजत लेकिन काबा पहुंचने के लिए किन-किन शर्तों को करना होगा पूरा, देखें रिपोर्ट

इस बार भी हज की इजाजत नहीं!

सऊदी अरब ने एक बार फिर दूसरे देशों से आने वाले जायरीनो के लिए हजयात्रा की अनुमति नहीं दी है। लेकिन सऊदी अरब में रहने वाले नागरिकों के हज की इजाजत है। वो भी सख्त शर्तों के साथा। सऊदी अरब ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल हज की यात्रा पर 60हजार लोगों जाने की अनुमति दी जाएगी और ये सभीसऊदी अरब के नागरिक ही होंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि केवल टीका ले चुके लोगों को ही अनुमति दी जाएगी। सऊदी ने सरकारी न्यूज एजेंसी के जरिए शनिवार को यह घोषणा की।

एजेंसी ने कहा है कि हज और उमरा मंत्रालय ने यह फैसला किया है। पिछले साल हज पर केवल 1 हजार लोगों को जाने की अनुमति मिली थी, जो कि पहले से सऊदी अरब में रह रहे थे। इनमें से दो तिहाई विदेशी निवासी थी। एक तिहाई सऊदी के सुरक्षाकर्मी और मेडिकल स्टाफ थे। हज मध्य जुलाई में शुरू होगा। हालांकि, अभी तक के आदेशों के मुताबिक हज केवल सऊदी नागरिकों के लिए ही होगा, फिर भी यह समझा जा रहा है कि सऊदी प्रशासन अन्य देशों से आने नागिरकों के लिए भी कुछ शर्तों के साथ हज की अनुमति दे सकता है।