Hindi News

indianarrative

अरबों डॉलर की मालकिन सऊदी महिला ने रचाई पाकिस्तानी ड्राईवर से शादी, इमरान खान का उड़ा मजाक

अरबों डॉलर की मालकिन सऊदी महिला ने रचाई पाकिस्तानी ड्राईवर से शादी, इमरान खान का उड़ा मजाक

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की हालत बाबाजी के घण्टे की तरह हो गई है जो भी आता है वो बजा कर चला जाता है। पाकिस्तान में आजकल एक सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो को लेकर इमरान खान का मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल, 2018 में जब सऊदी क्राउन प्रिंस इस्लामाबाद आए थे तो इमरान खान उनके ड्राइवर बने थे। हाल ही में पाकिस्तान में जो वीडियो शेयर हो रहा है उसमें दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब की 8 अरब डॉलर से ज्यादा की मालकिन सऊदी महिला ने अपने पाकिस्तानी ड्राइवर से शादी कर ली। लोग तंज कस रहे हैं कि एक उस गरीब पाकिस्तानी ड्राईवर किस्मत है जिसे कार चलाते-चलाते अरबों का मालिक बन गया और एक पाकिस्तानी पीएम इमरान हैं जिन्हें पीएम से ड्राइवर बनने के बाद कर्जा वापस देना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दावा किया जा रहा है कि महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी साहू बिंत अब्दुल्लाह अल महबूब है। बताया जा रहा है कि साहू की मक्का और मदीना के साथ-साथ फ्रांस और दूसरे देशों में होटलों समेत कई संपत्ति हैं। उनकी कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर की बताई जा रही है। वीडियो में जिस शख्स से वह सगाई करती दिख रही हैं, वह उनका पाकिस्तानी मूल का ड्राइवर बताया जा रहा है।

कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसे प्यार की मिसाल बताया गया है। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है। वही, कई साइट्स पर यह भी दावा किया जा रहा है यह वीडियो दरअसल दो अरब लोगों की शादी का ही है और उसमें दिख रही महिला सऊदी की अमीर व्यापारी नहीं है।

वहीं, वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान लोगों के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, इमरान की एक पुरानी तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें वह सऊदी प्रिंस के लिए गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। इसपर कुछ लोग कह रहे हैं कि साहू से शादी करने वाले की किस्मत ज्यादा अच्छी थी जबकि इमरान को अब सऊदी का अरबों डॉलर का कर्ज चुकाना पड़ रहा है।

आर्थिक सहायता पैकेज के तहत सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 3 साल के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का लोन दिया था जिसमें, 3 बिलियन डॉलर की नकद सहायता शामिल थी, जबकि बाकी के पैसों के एवज में पाकिस्तान को तेल और गैस की सप्लाई की जानी थी। लेकिन, पाकिस्तानी विदेश मंत्री के भड़काऊ बयानों से आहत सऊदी अरब ने 2021 में खत्म होने वाले इस पैकेज को 2020 में ही बंद कर दिया था और पाकिस्तान से कर्ज चुकाने को कहा था। इसके बाद पाकिस्तान ने चीन की मदद से यह कर्ज चुकाना शुरू किया है।.