हर कोई अपने सपनों का आशियाना खरीदना चाहता है क्योंकि ये एक बुनियादी जरूरत है। जब भी आप घर खरीदते हैं तो वहां की सोसाइटी और आस-पास की सुविधाओं को ध्यान में रखकर फैसला करते है और कोशिश करते है कि डीलर को कम से कम प्राइज पर राजी कर लें। प्रॉपर्टी पर हर कोई इंवेस्ट करना चाहता है। आप दिल्ली एनसीआर में जितने का एक घर या फ्लैट खरीदते हो, उतनी ही कीमत में एक गांव बिकने को तैयार है। मामला देश का नहीं बल्कि बाहर विदेश का है। स्कॉटलैड में एक गांव बिकने के तैयार है।
जानकारी के मुताबिक, स्कॉटलैड के पर्थशायर में 'लोच ते' के उत्तरी किनारे पर मौजूद 'ओल्ड विलेज ऑफ लॉर्स' को गांव वाले छोड़कर भाग रहे है। वो अपने घरों को बेच दूसरी जगहों पर बस रहे है। इसके पीछे का कारण भूतों का डर है। जिसके चलते लोग आधी कीमत पर भी घर बेचने के लिए तैयार है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कॉटिश गांव बिकने के लिए तैयार है। ये गांव इतना खूबसूरत है कि आप तस्वीरें देखकर खुद को बसने के लिए रोक नहीं पाएंगे। यहां एक प्राइवेट बीच भी है। इतना ही नहीं, यहां पर बोट में जाकर फिशिंग भी की जा सकती है। लकड़ियों से बना घर शानदार है।
लेकिन कहा जाता है कि गांव में भूतों का वास है। लोगों का मानना है कि गांव में अभी भी आखिरी मालिक का डरावना साया बसा हुआ है, जिसे लेडी ऑफ लॉर्स भी कहते है। भूत के डर की वजह से गांव में कोई रहने को तैयार नहीं है। नतीजतन, गांव को ओनर इसे सस्ते दाम में बेचने को तैयार है। इस गांव में बिना डर के अगर कोई रहने को तैयार है, तो वो इसे एक फ्लैट की कीमत के बराबर रकम चुकाकर खरीद सकता है। 3.31 एकड़ की जमीन की कीमत £125,000 यानी 1.29 करोड़ रखी गई है। यहां आपको एक मिल, एक भट्ठा और कई घर भी मिलेंगे। इसे आखिरी बार साल 2016 में £100,000 यानी एक करोड़ में बेचा गया था।