Hindi News

indianarrative

इमरान की शिकायत लेकर भागे-भागे बाजवा के पास पहुंचे शहबाज शरीफ, बोले- ‘ रोको उसे, वरना पाकिस्तान को कर देगा बर्बाद’

Courtesy Google

पाकिस्तान में अविश्वास प्रस्ताव खारिज करने के डिप्टी स्पीकर के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच ने सोमवार को इस मामले में सुनवाई की थी। कोर्ट ने कहा था कि वे सुनवाई के दौरान डिप्टी स्पीकर के फैसले की संवैधानिकता की देखेंगे। सुनवाई से पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से अपील की है कि वे दूध का दूध और पानी करें। शहबाज शरीफ ने कहा कि वे पाकिस्तान की न्यायपालिका का सम्मान करते हैं।

यह भी पढ़ें- Bajwa ने कहा- 'झूठा है इमरान खान, उसकी तरह फर्जी है अमेरिकी साजिश का दावा'

शहबाज शरीफ ने कहा, सभी वकील इस बात पर राजी हैं कि स्पीकर ने संविधान का उल्लंघन किया है। उन्होंने राष्ट्रपति के संसद भंग करने के फैसले पर भी सवाल उठाया।  शरीफ ने कहा- 'राष्ट्रपति ने आधे घंटे के अंदर संसद भंग करने का आदेश जारी कर दिया।' उन्होंने अपने दिमाग की भी इस्तेमाल नहीं किया। शरीफ ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने संविधान का उल्लंघन किया। आपको बता दें कि डेप्युटी स्पीकर कासिम खान सूरी ने संविधान के आर्टिकल 5 का हवाला देकर इसे खारिज करने का फैसला सुनाया। आर्टिकल 5 के तहत अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया।

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्र के बाद अब इस राज्य सरकार ने DA में किया इजाफा, देखें अब कितनी मिलेगी सैलरी?

डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने कहा- '8 मार्च को पेश अविश्वास प्रस्ताव कानून के हिसाब से होना चाहिए। विपक्ष का प्रस्ताव कानून के मुताबिक नहीं है। किसी विदेशी ताकत को चुनी हुई सरकार को हटाने या साजिश करना का अधिकार नहीं है। इसके बाद डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने आर्टिकल 5 के तहत विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया। पाकिस्तान सरकार के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बोलते हुए कहा कि आर्टिकल 5 के तहत देश के प्रति वफादारी हर पाकिस्तान के हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पीएम इमरान खान ने कहा है कि उनकी सरकार को हटाने के विदेशी साजिश है।