Hindi News

indianarrative

Share Market: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 49,584 अंक पर ठहरा

Share Market: शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 49,584 अंक पर ठहरा

<p id="content">घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को भारी उतार-चढ़ाव रहा और सत्र के आखिर में प्रमुख सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। सेंसेक्स बीते सत्र से महज 91.84 अंकों की बढ़त के साथ 49,584.16 पर ठहरा और निफ्टी भी 30.75 अंकों की बढ़त के साथ 14,595.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 59.49 अंकों की कमजोरी के साथ 49,432.83 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 49,663.58 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 49,182.37 रहा।</p>
<strong>नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 14.80 अंकों की कमजोरी के साथ 14,550.05 पर खुला और कारोबार के दौरान 14,471.80 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 14,617.80 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 55.41 अंकों की बढ़त के साथ 19,143 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 31.57 अंकों की बढ़त के साथ 18,882.23 पर ठहरा।</strong>

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टीसीएस (2.89 फीसद), इंडसइंड बैंक (2.84 फीसद), एलएंडटी (1.80 फीसद), आईटीसी (1.35 फीसद) और रिलायंस (1.11 फीसद) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एचसीएलटेक (2.63 फीसद), एक्सिस बैंक (1.71 फीसद), एशियन पेंट (1.52 फीसद), टेक महिंद्रा (1.46 फीसद) और अल्ट्राटेक सीमेंट (1.25 फीसद) शामिल रहे।.