Hindi News

indianarrative

China में तबाही का मंजर,कोरोना से बचने की सारी कोशिशें फेल‌‌‍! बाजार से दवाइयां गायब

चीन में कोविड की वजह से हालात बेकाबू

चीन (China) में एक बार फिर से कोरोना वायरस से बुरी तरह हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि 20 दिनों में लगभग 25 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बीजिंग में संक्रमण दर पहले से ही अपने चरम पर है और अब जल्द ही शंघाई में भी ऐसे ही हालत देखने को मिल सकते है। वहीं दूसरी तरफ यहां पर दवाईयों की कमी भी स्थिति को बिगाड़ रही है। लोगों को पेनकिलर्स से लेकर बुखार तक की दवाईयां नहीं मिल रही हैं। लोगों को पेनकिलर्स से लेकर बुखार तक की दवाईयां नहीं मिल रही हैं। दवाईयों के लिए मारामारी अब चीन की सीमाओं के बाहर तक पहुंच गई है।

चीन में दवाईयों का भी पड़ा अकाल

चीन (China) में टेलीनॉल और एडविल का जेनेरिक वर्जन कहीं पर नहीं मिल रहा है। टेलीनॉल जहां बुखार और बदनदर्द की दवा है तो एडविल भी बुखार को कम करने के लिए काम आती है। चीन में किसी भी मेडिकल स्‍टोर पर ये दवाईयां नहीं मिल रही हैं। एडविल और टेलीनॉल बच्‍चों के पेनकिलर्स के तौर पर प्रयोग होती हैं। इन दवाईयों की कम अमेरिका और कनाडा तक में देखने को मिल रही है। इन दवाईयों की वजह से सांस के जरिए आने वाले वायरस को रोकने में मदद मिलती है। इसकी वजह से ही लोग सर्दियों में इसे सबसे ज्‍यादा खरीदते हैं।

गौरतलब है, चीन (China) तीन साल में महामारी के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों की मानें तो यहां पर 37 करोड़ लोग प्रभावित हो सकते हैं। आलम यह है कि ताइवान तक में लोगों ने पैनाडोल को खरीदकर रख लिया है। राजधानी ताइपे में फार्मासिस्‍ट आई ली शेन की मानें तो उनके मेडिकल स्‍टोर पर इस दवा के बारे में काफी सवाल आ रहे हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ इसलिए खरीदना चाहते हैं ताकि चीन में अपने रिश्‍तेदारों को इसे दे सकें। वहीं कुछ इसलिए खरीद रहे हैं क्‍योंकि कुछ दिनों में उन्‍हें चीन जाना है। ऑस्‍ट्रेलिया में भी जहां चीन के नागरिक ज्‍यादा हैं, वहां पर मेडिकल स्‍टोर पर ये दवाईयां नहीं मिल रही हैं।

संतरे और नींबू की मांग तेज

इनफेक्‍शन रोकने के लिए जिन घरेलू चीजों की मदद मिलती है, उसकी कमी भी हो गई है। लोग संतरे और नींबू जमाकर रख रहे हैं और यहां पर संतरों के लिए मारामारी हो रही है। विटामिन सी से भरपूर संतरे और नींबू से इम्‍यूनिटी बढ़ती है और इंफेक्‍शन होने का खतरा कम होता है। चीन में नींबू की खेती करने वाले किसानों की मानें तो नींबू की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। ब्‍लूमबर्ग ने एक किसान वेन के हवाले से लिखा है कि नींबू के बाजार में इस समय आग लगी हुई है।

ये भी पढ़े: China में कोरोना का महाविस्फोट एक दिन में 3 करोड़ 70 लाख लोग संक्रमित,दुनिया की टेंशन बढ़ी

कोरोना के केस पीक पर पहुंचे

बीजिंग और सिचुआन प्रांत में लगभग आधी आबादी संक्रमित हो चुकी है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘टियांजिन नगर पालिका और हुबेई, हेनान, हुनान, अनहुई, गांसु और हेबेई प्रांतों में 20 से 50 प्रतिशत लोगों के संक्रमित होने का अनुमान है।’ यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में महामारी विज्ञान के चेयर प्रोफेसर बेन काउलिंग के अनुसार, बीजिंग जैसे कुछ शहर पहले ही अपने पीक को पार कर चुके है।