Hindi News

indianarrative

SITMEX-20 : अंडमान सागर में हुआ त्रिपक्षीय नौसैनिक युद्धाभ्‍यास

SITMEX-20 : अंडमान सागर में हुआ त्रिपक्षीय नौसैनिक युद्धाभ्‍यास

<div class="text-center">

<span style="font-size: 16px;">भारत, सिंगापुर और थाईलैंड का त्रिपक्षीय शांतिकालीन नौसैनिक युद्धाभ्‍यास सिटमैक्‍स-20 (SITMEX-20) का दूसरा संस्‍करण अंडमान सागर में हो रहा है। यह नौसैनिक अभ्‍यास अंडमान सागर में 21-22 नवम्‍बर, 2020 को आयोजित हुआ है। भारतीय नौसेना के स्‍वदेश निर्मित एएसडब्‍ल्‍यू कोर्वेट ‘कामोरता’ और मिसाइल कोर्वेट ‘करमुख’ पोत SITMEX-20 में हिस्सा ले रहे हैं।</span>

भारतीय नौसेना द्वारा आयोजित सिटमैक्‍स का पहला संस्‍करण सितम्‍बर, 2019 को पोर्ट ब्‍लेयर से कुछ दूर किया गया था। सिटमैक्‍स श्रृंखला के ये अभ्‍यास भारतीय नौसेना, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) और रॉयल थाई नेवी (आरटीएन) के बीच परस्‍पर बेहतर सहयोग और अंतर-संचालन क्षमता के विकास के लिए आयोजित किए जाते हैं। 2020 के संस्‍करण के अभ्‍यास का आयोजन आरएसएन ने किया है।

</div>
अभ्‍यास में आरएसएन की ओर से उसके ‘दुर्जेय’ श्रेणी के फ्रिगेट ‘इंटरपिड’ और ‘एन्‍ड्योरेन्‍स’ श्रेणी के टैंक लैंडिंग शिप ‘एन्‍डेवर’ तथा आरटीएन की ओर से चाओ फ्राया श्रेणी का फ्रिगेट ‘काराबुरी’ भाग ले रहे हैं।

यह अभ्‍यास कोविड-19 महामारी के मद्देनजर बिना किसी संपर्क के, केवल सागर में (नॉन कॉन्‍टैक्‍ट, एट सी ऑनली) आयोजित किया जा रहा है। इसका लक्ष्‍य तीनों मित्र देशों और शांतिकालीन पड़ोसियों के बीच शांतिकाल में समन्‍वय, सहयोग और साझेदारी का विकास करना है। दो दिन के इस शांतिकालीन अभ्‍यास में तीनों नौसेनाएं सतह पर युद्ध अभ्‍यास, हथियारों से फायरिंग और नौसैनिक करतब जैसे विभिन्‍न अभ्‍यास कर रही हैं।

इन मित्र नौसेनाओं के बीच अंतर संचालनीयता में सुधार लाने के अलावा सिटमैक्‍स श्रृंखला के अभ्‍यासों का उद्देश्‍य परस्‍पर विश्‍वास को सुदृढ़ करना है। इसके अलावा क्षेत्र में शांतिकाल में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए आपसी समझदारी और प्रक्रियाओं के विकास को भी सुदृढ़ करना है।.