सोशल साइट फेसबुक ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुके ने ट्रंप का अकाउंट 2023 तक के लिए बैन कर दिया है। फेसबुक ने यह कदम पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हिंसा को बढ़ावा देने के मामले में किया है। कंपनी का कहना है कि उसकी जांच में यह पाया गया कि 6 जनवरी को कैपिटल बिल्डिंग पर हमले से पहले उन्होंने हिंसा को बढ़ावा दिया था। वहीं, ट्रंप ने फेसबुक के इस फैसले को उन लोगों का अपमान बताया है जिन लोगों ने उन्हें वोट दिया।
फेसबुक का कहना है कि ट्रंप के अकाउंट का सस्पेंसन बीती सात जनवरी के बाद से कम से कम दो साल तक रहेगा। सात जनवरी को उनका अकाउंट पहली बार ब्लॉक किया गया था जब कैप्टिल में दंगे हुए थे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि फेसबुक की तरफ से उनके अकाउंट पर दो साल के लिए लगाया गया बैन वोटरों का अपमान है। उन्होंने कहा कि फेसबुक का यह फैसला उन 7.5 करोड़ वोटरों का अपमान है जिन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट दिया। ट्रंप पर यह बैन 7 जनवरी से ही लागू होगा।
फेसबुक ने कहा कि वह यह तय करने के लिए विशेषज्ञों के साथ काम करेगा कि ट्रम्प को अपने प्लेटफॉर्म पर बहाल करने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा जोखिम कब कम हुआ। इसके लिए हिंसा की घटनाओं, शांतिपूर्ण सभा पर प्रतिबंध और नागरिक अशांति जैसी चीजों का मूल्यांकन किया जाएगा। इसके बाद ही ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाएगा।