उड़ती विमान में महिला पायलट के सामने पोर्न देखने पर आरोपी कैप्टन को कोर्ट ने सजा सुनाई। मामला अमेरि्का का है। इस हरकत पर कैप्टन को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। वहीं कोर्ट ने एक साल के प्रोबेशन और 5 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया। दरअसल, 10 अगस्त 2020 को फिलाडेल्फिया से ऑरलैंडो जाने वाली साउथवेस्ट एयरलाइंस की फ्लाइट उड़ान भर चुकी थी। इस फ्लाइट के कैप्टन 60 वर्षीय माइकल हाक ने महिला पायलेट के सामने पोर्न देखी।
आरोप है कि कैप्टन ने विमान के कॉकपिट में रखे लैपटॉप पर अश्लील फिल्में देखनी शुरु कर दी। कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान कैप्टन माइकल हॉक ने अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। हालांकि अमेरिकी मजिस्ट्रेट जे मार्क कॉल्सन ने उसे एक साल के प्रोबेशन और 5,000 डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई। इस सुनवाई के दौरान कैप्टन ने कहा कि यह मेरे और दूसरे पायलट के बीच एक सहमति के रूप में शुरू हुआ।
वहीं महिला पायलेट के वकील का कहना था कि माइकल हाक ऑरलैंडो के लिए जाने वाली उस उड़ान से पहले कभी भी उनकी क्लाइंट से नहीं मिले थे। आरोप है कि पोर्न देखते वक्त हाक पायलट की सीट से उतर गए और अपने कपड़े उतार दिए, जिसके बाद लैपटॉप पर अश्लील सामग्री देखना शुरू कर दिया। लेकिन महिला पायलेट ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उड़ान जारी रखी। इस पर कोर्ट ने कहा कि आरोपी के ऐसी गंदी हरकत का दर्दनाक प्रभाव पायलेट पर पड़ा है। इससे यात्रियों और अन्य सहकर्मियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती थी।