Hindi News

indianarrative

शराब के शौकीनों को परेशान कर सकती है कोरोना वैक्सीन की यह खबर!

शराब के शौकीनों को परेशान कर सकती है कोरोना वैक्सीन की यह खबर!

<p id="content">शराब पीने वालों के लिए वैक्सीन से जुड़ी यह खबर मायूस करने वाली हो सकती है। रूसी अधिकारियों ने स्पुतनिक-5 वैक्सीन की खुराक लेने के बाद दो महीने तक शराब से परहेज करने की सलाह दी थी। इसके बाद भारत में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गुरुवार को कहा, यह अजीबोगरीब सलाह है। कोरोना के मरीजों को हेल्दी रखने के कोई और उपाय हो सकते हैं। हालांकि, भारतीय विशेषज्ञों इस बात को मानते हैं कि एल्कोहल के सेवन नहीं करने के पीछे जारी किए गए रूसी निषेधाज्ञा का मकसद प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखने से है।</p>
इधर, गुरुग्राम में फोर्टिस अस्पताल में न्यूरोलॉजी के प्रमुख और निदेशक डा. प्रवीण गुप्ता ने बताया, रूसी अधिकारियों ने कोविड का टीका लेने वाले मरीजों के लिए कुछ अजीबोगरीब सुझाव दिए हैं, जिससे शायद कोविड के संक्रमण से अधिक बचा जा सकेगा। उन्होंने आगे कहा, या तो उनका मानना है कि वैक्सीन दो महीने बाद जाकर अपना काम शुरू करेगा या फिर इसकी कोई सटीक व्याख्या नहीं है कि क्यों लोग टीकाकरण के बाद भी इतने लंबे समय तक शराब से परहेज करें।

उनका कहना था कि रूस में शराब का सेवन लोग आमतौर पर किया करते हैं। ऐसे में इस तरह के किसी निवारक उपाय को अपनाने से यहां की आबादी तो प्रभावित होगी ही और साथ में आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह देश को काफी प्रभावित करेगा और इससे वैक्सीन के प्रति लोग की राय भी बदलेगी।.