Hindi News

indianarrative

Sri Lanka Curve On Terrorism: श्रीलंका में ‘बुर्का’ बैन, गोट्टाबाया केबिनेट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बताया खतरा! सभी तरह के नकाब बैन

श्रीलंका में बुर्का बैन, Photo Courtesy Google

चीन और पाकिस्तान के लाख दबावों के बावजूद श्रीलंका की राजपक्षे सरकार ने देश में बुर्का बैन कर दिया है। अब अगर कोई महिला बुर्का पहनती है या नकाब लगाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्रीलंका सरकार ने किसी भी तरह के नकाब या बुर्का को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा माना है। श्रीलंका सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के चेहरे के नकाब को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होने का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। हालांकि, कोविड-19 से निपटने के लिए मास्क पहनने की अनुमति है। कोविड मास्क भी सुरक्षाकर्मियों के निर्देश पर हटाना पड़ेगा और अपनी आईडेंटिटी साबित करनी होगी।

गोट्टाबाया कैबिनेट के प्रवक्ता एवं सूचना मंत्री केहलिया रामबुकवेला ने संवाददाताओं से कहा कि मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक स्थलों पर सभी प्रकार के नकाब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। इस प्रतिबंध में सभी तरह के बुर्के और नकाब शामिल  इस प्रस्ताव को अब कानून बनाने के लिए इसे संसद से अनुमोदित कराना होगा। इस बीच, वीरसेकरा ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मंत्रिमंडल ने बुर्का सहित सभी तरह के नकाब पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

पिछले महीने श्रीलंका में पाकिस्तान के उच्चायुक्त साद खट्टक ने देश में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव की आलोचना करते हुए कहा था कि सुरक्षा के नाम पर ऐसे "विभाजनकारी कदम" से न केवल मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचेगी बल्कि द्वीपीय देश में अल्पसंख्यकों के मौलिक मानवाधिकारों के बारे में व्यापक आशंकाओं को भी बल मिलेगा।