आतंकवाद के खिलाफ श्रीलंका में बहुत बड़ी कार्रवाई की गई है। श्रीलंका की पुलिस ने देश के पूर्व उद्योगमंत्री रिशाद बथीउद्दीन और और उसके भाई रियाद को गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 2019 में ईस्टर के दिन बम धमाकों के जिम्मेदार आतंकियों को मदद करने का आरोप है। ऐसा भी बताया जाता है कि रिशद का पाकिस्तान की सरकार से भी गहरे संबंध हैं। श्रीलंका के पुलिस प्रवक्ता अजीत रोहाना ने बताया है सीआईडी पिछले काफी समय से रिशाद पर निगाह रख रही थी। उनके खिलाफ सबूत तो काफी पहले ही मिल चुके थे।
लेकिन रिशाद इंडस्ट्री मिनिस्टर रह चुका था इसलिए अपने रसूख का इस्तेमाल कर रहा था। सीआईडी ने सभी सबूतों को एक दम पुख्ता करने के बाद पूर्व मंत्री को गिरफ्तार कर लिया। ध्यान रहे, 21 अप्रैल 2019 को श्रीलाका में चर्चों को निशाना बनाकर सीरियल धमाके किये गए थे। इन आतंकी धमाकों में 40 विदेशी नागरिकों सहित 250 से ज्यादा श्रीलंकाई नागरिक मारे गए थे। आतंकी हमलों को अंजाम देने की जिम्मेदारी आईएस गुट ने ली थी ,लेकिन आतंकियों के ट्रेसेसे पाकिस्तान तक मिले थे।