इमरान खान की सरकार के खिलाफ पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियों ने जमकर हल्ला बोल दिया है। यह हल्ला एक वेब कॉन्फ्रेंस के जरिए बोला गया। वेब कॉन्फ्रेंस में लंदन से शामिल हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बेहद तल्ख शब्दों में कहा यहांकि नवाज ने कहा कि इमरान सरकार ने पाकिस्तान में मार्शल लॉ लागू कर दिया है। अपराधियों को संविधान में बदलाव करने की इजाजत दे दी गई और लोगों के प्रीमियर को बाहर कर दिया गया है। नवाज ने कहा किपाकिस्तान में अब स्टेट के अंदर अब स्टेट नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में अब स्टेट से ऊपर एक स्टेट है।
More reason for #FATF to #BlacklistPakistan: #NawazSharif hits out at #PakistanArmy, says, ‘state within the state’ has turned into ‘state above the state’; thus highlighting the deep state is running #Pakistan #ISI #APC2020 #ImranKhan #IndiaNarrative
🎥: @noorjahan19881 pic.twitter.com/pF1w7m6fJ4— INDIA NARRATIVE (@india_narrative) September 21, 2020
लगभग एक साल बाद सामने आये नवाज शरीफ ने चीन को बेहद अहम बताने की कोशिश की। शरीफ ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर (सीपेक) की वजह से ही पाकिस्तान चमक रहा है। उन्होंने कहा कि इमरान की पार्टी के धरना प्रदर्शन के बाद से ही सीपेक में देरी आई है। अब हालात यहां तक कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पाक का दौरा रद्द करना पड़ गया।
नवाज शरीफ ने कहा कि हम सभी विपक्षी दलों की पहली प्राथमिकता इमरान सरकार और भ्रष्ट सिस्टम को हटाने की है। उन्होंने सवाल किया, '2018 में चुनाव के दौरान क्यों रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम को बंद कर दिया गया और पोलिंग एजेंट्स को काउंटिंग के दौरान बाहर कर दिया गया। किसके कहने पर धांधली की और क्यों?' उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष इमरान के खिलाफ नहीं, उन लोगों के खिलाफ है जो इमरान को लेकर आए और जो चुनावों में छेड़छाड़ कर उनके जैसे 'अयोग्य' इंसान को सत्ता में लेकर आए और देश को तबाह कर दिया।
<a href="https://www.pscp.tv/w/1DXxyANYYedxM">इमरान खान को वेब कॉन्फ्रेंस में नवाज शरीफ ने कैसे धोया- पूरी कवरेज यहां देखें</a>
.