Hindi News

indianarrative

आतंकी हमलों के मद्देनजर स्वीडन ने शुरू की विशेष कार्रवाई

आतंकी हमलों के मद्देनजर स्वीडन ने शुरू की विशेष कार्रवाई

ऑस्ट्रिया और फ्रांस में हाल ही में हुए कट्टर इस्लामिक आतंकी हमलों को देखते हुए स्वीडन ने जरूरत पड़ने पर जल्दी कार्रवाई करने के प्रयास में एक विशेष राष्ट्रीय कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि देश का मौजूदा आतंकी खतरे का स्तर 5 अंकों के पैमाने पर 3 पर बना हुआ है। हालांकि जनता को किसी विशेष स्थान से बचने की कोई सिफारिश नहीं की गई है।

पुलिस के राष्ट्रीय कमांडर स्टीफन हेक्टर ने अपने बयान में कहा है, "यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम फ्रांस और ऑस्ट्रिया की घटनाओं को देखते हुए खुद को तैयार रखते हैं, ताकि हमले की स्थिति में हम जल्दी प्रतिक्रिया दे सकें।"

इस विशेष कार्रवाई में पुलिस के नेशनल ऑपरेशनल डिपार्टमेंट के साथ-साथ स्टॉकहोम, दक्षिण, पश्चिम और मध्य क्षेत्र के महानगरीय क्षेत्र शामिल हैं। बयान में कहा गया है कि इससे कुछ स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ सकती है और सुरक्षा संबंधी जरूरी उपाय किए जा सकते हैं।

हेक्टर ने कहा, "पुलिस के पास पूरे देश में एक अच्छी ऑपरेशनल क्षमता है, हम हमलों को रोकने और घटना की स्थिति में जल्दी से कार्य करने के लिए अधिक लचीले ढंग से संगठित होने में सक्षम हैं।"

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में एक 20 वर्षीय कट्टर इस्लामिक बंदूकधारी कुजतिम फेज्जुला ने 4 लोगों की हत्या कर दी। एक वीडियो जारी कर इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।.