Hindi News

indianarrative

अमेरिका के लौटते की खूंखार हुआ तालिबान, पंजशीर पर किया हमला, कई लड़ाके ढेर

अमेरिका के लौटते की खूंखार हुआ

अमेरिका अफगानिस्तान से जा चुका है। 20 साल तर सैन्य अभियान खत्म कर के अमेरिकी फौज लौट चुकी है। इस बीच तालिबान अपने असली रंग में आ गया है। सड़कों पर तालिबान के आतंकी तांडव कर रहे हैं, विरोधियों को चुन-चुनकर मारा जा रहा है। सोमवार को तालिबान ने पंजशीर पर हमला किया है इसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। तालिबान के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे नॉर्दर्न एलायंस ने दावा किया है कि सोमवार की रात को तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर (Panjshir) घाटी में घुसने की कोशिश की है, जवाब में कई तालिबान के आतंकी मारे गए हैं।

नॉर्दर्न एलायंस के मुताबिक, उनके भी दो लड़ाके इस लड़ाई में मारे गए हैं। अफगानिस्तान ने पूरे मुल्क पर कब्जा जमा लिया है, लेकिन वह अभी तक पंजशीर को को अपने काबू में नहीं कर पाया है। यहां पर अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों ने तालिबान के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है। आपको बता दें कि शेर-ए-पंजशीर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद और अफगानिस्तान (Afghanistan) के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस द्वारा तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोला गया है। बीते कुछ दिनों में तालिबान ने कई बार यहां पर घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ।

सोमवार को अमेरिका का आखिरी सैनिक भी अफगानिस्तान से लौट गया है। अमेरिका ने पहले 31 अगस्त 2021 की तारीख तय की थी, लेकिन 24 घंटे पहले ही उसने अफगानिस्तान छोड़ दिया। अब काबुल का एयरपोर्ट भी तालिबान के कब्जे में है। अमेरिकी सैनिकों के जाते ही तालिबान के लड़ाकों ने हवा में फायरिंग कर के जश्न मनाया।