Hindi News

indianarrative

Afghanistan के बड़े शहर कंधार पर तालिबान का कब्जा, हालात बिगड़े

Afghanistan के बड़े शहर कंधार पर तालिबान का कब्जा

तालिबानी आतंकी पूरे अफगानिस्तान को कब्जा करते जा रहे हैं। अफगान की सेना उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रही है। अब तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर उसने कब्जा कर लिया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तालिबान ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने एक और प्रांतीय राजधानी कंधार पर कब्जा कर लिया है। अब सिर्फ राजधानी काबुल उससे बचा हुआ है।

कंधार पर तालिबान का कब्जा होने पर सरकारी अधिकारी और उनकी टीम हवाई मार्ग के रास्ते से शहर से भागने में कामयाब रहे। अब तालिबानियों का अगला टारगेट काबुल ही होगा, मगर अभी काबुल खतरे से बाहर दिख रहा है।

अनुमान है कि तलिबान का अब देश के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा है। इससे पहले बुधवार को तालिबान के लड़ाकों ने अफगान सेना को घुटनों पर लाते हुए कुंदुज प्रांत के भी अधिकतर हिस्से पर कब्जा जमा लिया था। तालिबान के आतंकी काबुल से लगभग 150 किमी की दूरी पर स्थित गजनी पर और ईरान सीमा के पास स्थित हेरात पर पहले ही कब्जा कर चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ये आतंकी अब कभी भी काबुल पर हमला कर सकते हैं।

अनुमान है कि तलिबान का अब देश के दो-तिहाई हिस्से पर कब्जा है। इससे पहले बुधवार को तालिबान के लड़ाकों ने अफगान सेना को घुटनों पर लाते हुए कुंदुज प्रांत के भी अधिकतर हिस्से पर कब्जा जमा लिया था।