Hindi News

indianarrative

Shocking News तालिबान ने 150 भारतीयों को किया किडनैप, भारत के दबाव के बाद कबूला, सभी सुरक्षित

तालिबान की हिमाकत

काबुल से बड़ी खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से तालिबानी 150 लोगों को अपने साथ ले गए। इसमें से अधिकतर लोग भारतीय बताए जा रहे हैं। इन लोगों को काबुल एयरपोर्ट के नजदीक से किडनैप किया गया है। अल-इत्तेहा ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अपहरणकर्ता तालिबान से जुड़े हुए हैं और वह  8 मिनीवैन में लोगों को तर्खिल की ओर ले गए हैं। भारतीयों के अपहरण की बात सामने आते ही भारत ने जैसे ही रुख कड़ा किया वैसे ही तालिबान ने कबूल कर लिया कि सभी भारतीय उनकी कस्टडी में हैं। उनके पासपोर्ट चैक किए जा रहे हैं। सभी को वापस एयरपोर्ट भेज दिया जाएगा। खबर लिखे जाने तक अगवा भारतीयों की वापसी नहीं हो सकी थी।

इन सभी लोगों को काबुल स्थित हामिद करजई एयरपोर्ट के पास से अपहरण किया गया है। एक सूत्र ने अफगानिस्‍तान के स्‍थानीय मीडिया काबुल नाउ को बताया कि वह पत्‍नी और कुछ अन्‍य लोगों के साथ किसी तरह से बच सका। उसने बताया कि वे सभी 8 मिनी वैन में बैठे थे और उस समय सुबह के एक बज रहे थे। ये लोग काबुल एयरपोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वे घुस नहीं पाए।

अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच भारतीयों का एयरलिफ्ट भी जारी है। न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट से 85 भारतीयों को लेकर एयरफोर्स के C-130J एयरक्राफ्ट ने आज करीब 10.30 बजे उड़ान भरी है और री-फ्यूलिंग के लिए फिलहाल तजाकिस्तान में लैंडिंग की गई है।