तालिबान भले ही सुधरने की ढ़ीगें हाक रहा हो पर उसकी असलियत सब के सामने आ रही है। तालिबान ने अब अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज के पत्रकार को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया है। इससे पहले खबर आई थी कि तालिबान ने जर्नलिस्ट की हत्या कर दी है। टोलो न्यूज ने इस बारे में एक ट्वीट में घटना की जानकारी दी है। टोलो न्यूज के ये दो जर्नलिस्ट काबुल में बेरोजगारी और गरीबी को लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। तालिबान ने रिपोर्टर और इसके अलावा कैमरामैन की भी बुराई तरह से पिटाई की।
TOLOnews reporter Ziar Yaad and his cameraman were beaten by Taliban in #Kabul city while they were working on a report on Wednesday. #Afghanistan pic.twitter.com/UY5i4Ua9Y6
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
चैनल का कहना है कि जियार और कैमरामैन काबुल के हाजी याकूब इलाके में गरीबी और बेरोजगारी के संकट पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान तालिबानी आतंकियों ने हमला किया और जियार याद की पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।
Yaad and his cameraman Baes Majidi were filming footage of jobless people and laborers in Haji Yaqoob square in the Shahr-e-Naw area of #Kabul city on Wednesday morning when the Taliban beat them. The reason is unclear. #Afghanistan
— TOLOnews (@TOLOnews) August 26, 2021
इससे पहले जुलाई में तालिबान ने भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की भी हत्या कर दी थी। वह रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। कंधार में सिद्दीकी की हत्या से तालिबान ने इनकार किया था, लेकिन कई न्यूज रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आतंकियों ने ही उनका कत्ल किया था।