Hindi News

indianarrative

बैन होगा Taliban या मिल जाएगी मान्यता? G-7 की मीटिंग में होगा बड़ा फैसला, देखें रिपोर्ट

Taliban

20 साल अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी से ये अटलें लगने लगी है कि क्या दुनिया के देश तालिबान को मान्यता दे देंगे? इस पर आज बड़ा फैसला लिया जा सकता है। दरअसल आज जी-7 देशों की मीटिंग होने वाली है जिसकी अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन करने वाले हैं। इस बैठक में अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी और तालिबना कर आगे की रनणीति क्या होने चाहिए इसे लेकर भी चर्चा होगी।

जी-7 देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं। इस मीटिंग में तालिबान को आधिकारिक मान्यता देने या नहीं देने पर फैसला हो सकता है। इसके अलावा कुछ प्रतिबंधों को लागू कर तालिबान को महिलाओं के अधिकारों और अंतरराष्ट्रीय नियमों के पालन के लिए बाध्य करने पर सहमति बन सकती है। एक यूरोपियन राजनयिक ने कहा कि इस मीटिंग में जी-7 के नेता यह फैसला लेंगे कि तालिबान को मान्यता देनी है या नहीं। यदि देनी भी है तो उसका समय क्या रहेगा।

इसके अलावा इस बैठक में आगे भी साथ मिलकर काम करने पर सहमति बनेगी। 15 अगस्त को तालिबान के अचानक अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिए जाने से अमेरिका और उसके सहयोगी देश भी हैरान हैं। तालिबान के कब्जे के बाद से हजारों लोग रोज अफगानिस्तान छोड़ रहे हैं। इस बीच अमेरिका और उसके सहयोगी देश आक्रामक होने की बजाय बचाव की मुद्रा में हैं और किसी तरह अपने लोगों को काबुल से निकालने पर फोकस कर रहे हैं।

वहीं ब्रिटेन के राजनयिक ने कहा कि हमें तालिबान पर एक ठोस प्लान की जरुरत है। हमें पता होना चाहिए की तालिबान से डील कैसे करना है। हमें तालिबान के कामों से उसे जज करना चाहिए।  यदि जी-7  देशों के बीच तालिबान को मान्यता देने पर सहमति बनती है तो यह बड़ा फैसला होगा।