Hindi News

indianarrative

जिस तालिबान के चक्कर में पड़े हैं Imran Khan, वही दे रहा झटके पे झटका

जिस तालिबान के चक्कर में पड़े हैं Imran Khan, वही दे रहा झटके पे झटका

जिस तालिबान के चक्कर में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान विश्व मंच पर जोर-जोर से मान्यता देने के लिए चिल्ला रहे हैं वही अब उनकी एक नहीं सुन रहा है। यहां तक कि तालिबान खुलेआम पाकिस्तान को ललकार रहा है। पाकिस्तान को शायद कभी उम्मीद नहीं थी कि जिस तालिबान की वो मदद कर रहे हैं एक दिन वही उनके लिए उलटा होगा।

Also Read: America में Pakistan को घुसपैठ करना पड़ा भारी

पाकिस्तान से तालिबान ने खुलेआम कहा है कि, अगर उसने अपने विमान का किराया कम नहीं किया तो उसके विमान को अफगानिस्तान में उतरने नहीं देगा। तालिबान ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए)और अफगानिस्तान के Kam Air को कहा है कि वो काबुल से इस्लामाबाद जाने वाली फ्लाइटों का किराया कम कर दें।

मीडिया में आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि, तालिबान ने यह भी साफ किया है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अफगानिस्तान में उनकी लैंडिंग को प्रतिबंधित कर देंगे। खामा प्रेस ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तान की पीआईए और अफगानिस्तान की Kam Air की काबुल-इस्लामाबाद विमान सेवा को प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे अगर उन्होंने इसका किराया कम नहीं किया तो। तालिबान की तरफ से कहा गया है कि उनके अफगानिस्तान में टेकओवर करने से पहले जितना किराया लगता था उनता ही किराया अभी भी वसूला जाए।

Also Read: भारत के इस खास दोस्त 'देश' पर चीन की बुरी नजर

बयान में यह भी कहा गया है कि एयरलाइंस पर जुर्माना लगाया जाएगा और अगर वो नियमों को तोड़ते हैं तो उन्हें सजा भी दी जाएगी। तालिबान ने इन एयरलाइनों को वार्निंग देते हुए कहा है कि अभी यह एयरलाइंस काबुल से इस्लामाबाद के लिए प्रति टिकट 2500 डॉलर से ज्यादा चार्ज कर रहे हैं।