Hindi News

indianarrative

Kabul में तालिबान की गोलियों से 70 बेगुनाहों की मौत!

पंजशीर पर जीत का झूठा जश्न मना रहा था तालिबान

अफगानिस्तान में तालिबान का तांडव जारी है। राजधानी काबुल में तालिबानी आतंकियों की गोली से 70 लोगों के मारे जाने की खबर है। रात के अंधेरे में तालिबान ने फायरिंग की जिसमें शहर के कई बेगुनाह लोग मारे गए हैं। दरअसल अफगानिस्तान के पंजशीर में लड़ाई जारी है। तालिबान ने कल दावा किया की उसने पंजशीर घाटी को फतह कर लिया है। लेकिन इस दावे की तुरंत हवा निकल गई जब पंजशीर के रेजिस्टेंस फोर्स  ने इस गलत बता दिया। 

तालिबान को टक्कर दे रही सेना के मिलिट्री कमांडर अहमद मसूद ने चरमपंथी संगठन के दावों को खारिज कर दिया है. अहमद मसूद ने ट्वीट कर कहा, ‘पंजशीर की जीत की खबरें पाकिस्तानी मीडिया में सर्कुलेट हो रही हैं. ये एक झूठ है. पंजशीर को जीतने पर वो दिन पंजशीर में मेरा आखिरी दिन होगा, इंशाअल्लाह।

इस बीच रिपोर्ट के अनुसार, पंजशीर में कब्जे के बाद तालिबान ने शुक्रवार की रात हवाई फायरिंग कर जश्न मनाया। हालांकि, तालिबान का यह जश्न आम अफगानियों के लिए जी का जंजाल बन गया और काबुल में तालिबान की हवाई गोलाबारी में बच्चों सहित कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं। यहां बताना जरूरी है कि रेसिस्टेंस फोर्स ने तालिबानी दावे को खारिज किया है और कहा कि पंजशीर अब भी तालिबानियों के कब्जे में नहीं है।

शुक्रवार की रात काबुल के अधिकांश हिस्सों में खुशी के मारे हवाई फायरिंग की। इसी हवाई फायरिंग ने काबुल में कई लोगों की जानें ले लीं। इधर, काबुल के जश्न के बीच रेसिस्टेंस फोर्स ने तालिबान के दावे का खंडन करते हुए कहा कि पंजशीर अब भी उन्हीं के कब्जे में है और जंग में उन्होंने तालिबान को भारी नुकसान पहुंचाया है। तालिबान की गोलीबारी में घायल हुए अपने प्रियजनों को शुक्रवार देर रात कई लोग अस्पताल ले गए।