Hindi News

indianarrative

पाकिस्तानी में Imran Khan का गेम होने वाला है ओवर! बाजवा से पंगा लेना पड़ रहा हा भारी…

रातों को ठीक से सो नहीं पा रहे Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की इन दिनों रातों की नींद उड़ी हुई है। इमरान खान और पाकिस्तान आर्मी के बीच इन चल रही तनातनी ने एक नया राजनीतिक संकट पैदा कर दिया है। पाकिस्तान में कभी भी कुछ भी हो सकता है क्योंकि, देखा जाए तो पाकिस्तानी आर्मी के हाथ में ही सारा पावर है क्योंकि प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इमरान खान की न सुनते हुए नदीम अंजुम को आईएसआई का चीफ बनाया। हालांकि, इमरान सरकार की ओर से नए चीफ को लेकर हरी झंडी मिल गई है लेकिन इस बीच इमरान खान और बाजवा में तनाव भी काफी बढ़ गया है।

Also Read: भारी हिंसा से जल रहा पाकिस्‍तान

इमरान खान इससे पहले आईएसआई चीफ फैस हामीद को ही सेवा विस्तार देना चाहते थे क्योंकि, फैज हमीद ने ही 2018 के चुनाव में इमरान खान की पार्टी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, पड़ोसी देश अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता में वापसी के पीछे भी फैज हमीद का ही दिमाग था। लेकिन पाक सेना प्रमुख बाजवा ने इमरान खान के अर्मानों पर पानी फेरते हुए नदीम अंजुम को आईएसआई का चीफ बना दिया है।

हालांकि, हाल में ही इमरान खान सरकार ने बाजवा के खास नदीम अंजुम की आईएसआई चीफ के तौर पर नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है। इसके बावजूद यह संकट खत्म नहीं हुआ है और पाकिस्तान राजनीतिक अस्थिरता की ओर बढ़ता दिख रहा है। खबरों की माने तो अब इमरान खान बाजवा के 2022 में रिटायर होने के बाद पाकिस्तानी सेना की कमान फैज हमीद हाथों देना चाहते हैं।  इमरान खान को उम्मीद है कि फैज हमीद 2023 के चुनाव में इमरान खान को फिर एक बार सत्ता में लाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। फैज हमीद इस साल 20 नवबंर तक आईएसआई चीफ के पद पर बने रहेंगे। इसके बाद उन्हें पेशावर का कोर कमांडर बनाया गया है।

Also Read: India-US की चेतावनी 'जैश' जैसे आतंकी गिरोहों पर कार्रवाई नहीं तो तालिबान की खैर नहीं!

खबरों की माने तो विपक्षी पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की ओर से सेना की बढ़ती आलोचना से भी इमरान खान घबराए हुए हैं। जिसकी वजह से पाकिस्तानी सेना भी अब इमरान खान से अपना पीछा छुड़ाने में लगी हुई है।