Hindi News

indianarrative

Afghanistan के हालात बेहद खराब, Kabul Airport पर गोलीबारी में 5 की मौत

काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी में पांच लोगों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद हालात बहुत ही भयावह गो गया है। ऐसे में लोग जल्द से जल्द देश छोड़कर जाना चाह रहे हैं। इस बीच काबुल एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो गई, इस दौरान वाहं गोलीबारी हो गई और इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के कब्जा करने के बाद लोग देश छोड़ने के लिए बेबस हैं।

काबुल छोड़ने के लिए एयरपोर्ट पर हजारों की तादात में ऐसे लोग पहुंच गए हैं जिनके पास ना वीजा है और ना टिकट। समाचार एजेंसी रॉयटर्स से एक चश्मदीद ने बताया कि काबुल एयरपोर्ट सैकड़ों पर लोगों ने जबरन विमानों में प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान सुरक्षा बलों ने गोलियां चलानी शुरू कर दिया। एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसने पांच लोगों के शवों को वाहनों में रखकर ले जाते हुए देखा है।

एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रभारी अमेरिकी सैनिकों ने पहले भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलाईं थीं। हालांकि, अधिकारी ने मौतों पर टिप्पणी करने इनकार कर दिया। तालिबान द्वारा अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। जमीनी सीमाओं के बंद होने के बाद लोगों की भीड़ एयरपोर्ट पर पहुंची, ताकि विमानों के जरिए देश छोड़ा जा सके।

 

ये वीडियो काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. विमान पूरी तरह हजारों लोगों से घिरा हुआ है. हवाई जहाज के केबिन के अंदर जाने के लिए जिस सीढ़ी का इस्तेमाल किया जाता है, उस पर लोग जहाज के अंदर जाने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे हैं.

वहीं, काबुल हवाई अड्डे के की कई वीडियो सामने आई है, जिसमें किसी रेलवे स्टेशन या फिर बस स्टैंड जैसा भीड़ दिख रहा है। फ्लाइट में जाने के लिए धक्का-मुक्की हो रही है।