Hindi News

indianarrative

Afghanistan में उड़ते हवाई जहाज से नीचे गिरे लोग- देखिए वीडियो

Afghanistan में उड़ते हवाई जहाज से नीचे गिरे लोग

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद हालात बहुत ही भयावह गो गया है। ऐसे में लोग जल्द से जल्द देश छोड़कर जाना चाह रहे हैं। इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग हवाई जहाज से लटक कर जा रहे थे। विमान के हवा में पहुंचते ही वह गिर गए। काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन लोग नीचे गिर गए हैं।

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के नागरिकों में भय की स्थिति बनी हुई है और भारी मात्रा में लोग पलायन कर रहे हैं। ऐसे में काबुल एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। विमान जब उड़ा भरा तो इन यात्रियों को अंदर जगह नहीं मिली और आसमान से नीचे गिरने लगा। घटना की वीडियो जो सामने आई है उसमें तीनों लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है। राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही हालात बेहद खराब हो चुके हैं।

युद्धग्रस्त मुल्क के अलग-अलग बॉर्डर क्रासिंग पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोगों के पास बाहर निकलने के लिए कोई जमीनी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में काबुल एयरोप्ट ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जिसके रास्ते लोग वतन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं। अफानिस्तान में जो हालात पैदा हुए हैं उसके कई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें यह देखा जा रहा है कि एयरपोर्ट की ओर भारी मात्रा में भीड़ भाग रही है।

 

इसके साथ ही काबुल एयरपोर्ट पर गोलीबारी भी हुई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। सैकड़ों लोगों ने जबरन अफगानिस्तान की राजधानी छोड़ने वाले विमानों में प्रवेश करने की कोशिश की। इस दौरान उन पर गोलियां चलाई गईं।