Hindi News

indianarrative

9/11 का मास्टर माइंड आतंकी अभी जिंदा है! कहां और किस हाल में हैं दुनिया का सबसे बड़ा दहशतगर्द- यहां देखें

9/11 हमले का मास्टर माइंड अब भी है जिंदा

अमेरिका के लिए आज का दिन किसी डरावने सपने जैसा है। आज से 20 साल पहले 11 सितवंर 2001 को अमेरिका के इतिहास का सबसे बड़ा हमला हुआ था। आम जन में ये जानकारी है कि 9/11 हमले का पूरा प्लान ओसामा बिल लादेन ने बनाया था, जिसे अमेरिका ने मार दिया है। आप जान कर  हैरान रह जाएंगे के इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता आज भी जिंदा है।  हम खालिद शेख मोहम्मद की बात कर रहे हैं जो इस हमले की मुख्य प्लानर है।

शेख मोहम्मद ने ही अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की थी। जो कि वॉल स्ट्रीट जनरल के दक्षिण एशिया संस्करण के ब्यूरो चीफ थे। पर्ल साल 2002 में कराची में एक रिपोर्टिंग के लिए गए थे। जहां उनकी अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई थी। खालिद शेख मोहम्मद  2006 से क्यूबा के अमेरिकी नौ सेना के बेस ग्वाटेमाला-बे जेल में बंद है। और अब, करीब 15 साल बाद उसका फिर से ट्रॉयल शुरू किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उसे जल्द ही ट्रॉयल के लिए सेना के ट्रिब्यूनल के सामने पेश किया जाएगा। आतंकी हमले के बाद गठित 9/11 आयोग के अनुसार खालिद शेख मोहम्मद ही पूरे हमले का मास्टर प्लानर था। उसने ही अलकायदा को हमले का प्लान पेश किया था।

1993 में  अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में बम धमाका हुआ था। जिसे खालिद शेख मोहम्मद के भतीजे रमजी यूसुफ ने अंजाम दिया था। इस धमाके में 6 लोगों की मौत हुई थी। हालांकि इस हमले वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को कोई नुकसान नहीं हुआ था। इस हमले के लिए वित्तीय मदद शेख मोहम्मद ने दी थी। इसके बाद कुछ दिनों तक खालिद इधर-उधर भटकता रहा और फिर उसकी लादेन से पहली मुलाकात अल-कायदा के मिलिट्री चीफ मोहम्मद आतिफ ने कराई। इस मुलाकात के दौरान ही खालिद ने ओसामा को 1993 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर धमाके और 'बोजिंका प्लॉट' के बारे में जानकारी दी। और उसके बाद दोबारा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमला करने का पूरा प्लान रखा। लेकिन ओसामा बिन लादेन अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए हमले के लिए तैयार नहीं हुआ।

इसके बाद 1998  में ओसामा बिन लादेन ने मोहम्मद आतिफ के मनाने पर खालिद शेख मोहम्मद को इस योजना पर काम करने की मंजूरी दे दी। और इसके बाद दोनों योजना की तैयारी के लिए अफगानिस्तान चले गए। और वहां पर पहुंचकर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, व्हाइट हाउस,  पेंटागन , अमेरिकी संसद पर आतंकी हमले का प्लान बनाया। बाद 9/11 को जो हुआ वह इतिहास में दर्ज है। इस हमले में 3000 लोग मारे गए थे।