Hindi News

indianarrative

टेस्ला को हैक कर, 40 लाख डॉलर की फिरौती! अमेरिकी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Tesla

दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कंपनी टेस्ला को कुछ दिनों पहले हैक करने की कोशिश की गई थी। अब इस मामले में अमेरिका की पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि रूसी नागरिक एगोर इगोरेविच क्रियुचकोव ने पिछले साल अमेरिका में एक साइबरक्राइम समूह का हिस्सा रहते हुए टेस्ला को हैक करने की कोशिश करने का गुनाह कुबूल किया है। बतौर क्रियुचकोव, समूह की योजना एक कर्मचारी के ज़रिए टेस्ला के सिस्टम में मैलवेयर प्लांट कराने की थी। बतौर रिपोर्ट्स, समूह की लगभग $40 लाख की फिरौती मांगने की योजना थी।

आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने हैकरों को खुला चैलेंज दिया है कि उनकी Tesla Model 3 के सिस्टम को हैक कर के दिखाए। ऐसे करने पर टेस्ला उस हैकर को करीब 1 मिलियन डॉलर यानी की 7.82 करोड़ रुपये देगी। टेस्ला को अपनी सिस्टम पर इतना भरोसा है कि उसने हैकर्स को खुलाआम चुनौती दे दी है।